'कार के सामने आईं महिलाएं... लड़कों ने फेंके ईंट-पत्थर', पुलिस अधिकारी देवाशीष ने सुनाई आपबीती 

पश्चिम बंगाल में छात्रों को नबन्ना प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को पूर्वी उपनगरीय डिवीजन में तैनात देबाशीष चक्रवर्ती की कार पर कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. हमले में उनकी बाईं आंख पर गंभीर चोट लगी है. उन्होंने बताया कि जब हम अपनी फोर्स को लेकर ग्वालियर घाट के ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में हमारी गाड़ी के सामने भीड़ आ गई. इसके बाद भीड़ के साइड में खड़े कुछ लड़कों ने कार पर हमला कर दिया.

Advertisement
पुलिस अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती. पुलिस अधिकारी देवाशीष चक्रवर्ती.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

कोलकाता के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुई है. इसको लेकर बंगाल में बीते कई दिनों से हंगामा हो रहा है. मंगलवार को छात्र प्रदर्शन के दौरान पूर्वी उपनगरीय डिवीजन में तैनात देबाशीष चक्रवर्ती की कार पर कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. देवाशीष की आंख में गंभीर चोट लगी है, जिसकी वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई है.

Advertisement

साइबर सेल इंचार्ज देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि वह साइबर सेल में तैनात है. कल हमारी टीम की ड्यूटी के दौरान लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू चल रहा था. जब हम अपनी फोर्स को लेकर ग्वालियर घाट के ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में हमारी गाड़ी के सामने भीड़ आ गई. जिसमें महिलाएं थीं वो गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई थीं, जिससे हमारी गाड़ी धीमी हो गई.

'लड़कों ने फेंके ईंट-पत्थर'

उन्होंने आगे कहा कि भीड़ की साइड में कुछ लड़के खड़े थे. जिन्होंने हमारी गाड़ी पर पत्थर, ईंट उनके हाथ में जो उन्होंने हमारी गाड़ी पर फेंकना शुरू कर दिया. इसी में से एक पत्थर कार की आने वाली सीट पर बैठे देवाशीष की आंख पर लगा गया, जिसे उनके आंख की रोशनी चली गई है.

आंखे के बाहरी हिस्से की हुई सर्जरी

Advertisement

डॉक्टरों ने बताया कि पुलिस अधिकारी की बाहरी आंख पर लगी चोट की सर्जरी हो गई है, जबकि इंटरनल आंख में कितनी चोट लगी है. वो जांच के बाद ही पता चला पाएगा. आई लाइट कितना रिस्टोर हो पाएगी इस बारे में डॉक्टरों ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि ब्लड क्लॉटिंग है.

बंगाल में त्रिकोणीय विरोध

बता दें कि आज इस मुद्दे पर बंगाल में ट्रिपल टेंशन है. एक तरफ बीजेपी ने आज 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है, जिसको लेकर बंगाल पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच लगातार झड़प की तस्वीरें सामने आ रही हैं.  बीजेपी ने इस बंद को नबन्ना मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बुलाया है, लेकिन ममता बनर्जी का दो टूक कहना है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा. सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, नबन्ना प्रोटेस्ट के बीज आज जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी है.

अभिषेक बनर्जी का बीजेपी पर हमला

बीजेपी के प्रदर्शन के बीच तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंद को लेकर राजनीति कर रही है. इन्होंने संदेशखाली के मामले पर भी राजनीति की थी. महिला का लेकर नाम राजनीति कर रहे हैं. लेकिन उन्नाव और हाथरस पर बीजेपी चुप रहते हैं. बंगाल को बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि एनसीआरबी के डेटा के मुताबिक, कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है. महिलाओं के खिलाफ अपराध की सबसे अधिक घटनाएं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में होती हैं. जो लोग ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले डबल इंजन की सरकार चला रहे इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शुरू किया है लेकिन खत्म मैं करूंगा. मैं इस आंदोलन को दिल्ली तक लेकर जाऊंगा. अगर केंद्र सरकार तीन से चार महीने के भीतर रेप रोकने के लिए कानून लेकर नहीं आती है तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में प्रोटेस्ट करेगी. अगर केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो मैं इसके लिए पहल करूंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement