नहा रही महिला आधे कपड़ों में ही अपना पलंग-सोफा कुर्की से बचाने दौड़ी, 2 बिजली कर्मचारी सस्पेंड, 2 बर्खास्त

19 हजार रुपए बकाया लेने पहुंचे बिजलीकर्मी एक महिला के घर से पलंग सहित अन्य सामान उठाकर ले जाने लगे. महिला को जब इस चीज की भनक लगी तो वह नहाते समय पेटिकोट पहने और साड़ी को हाथ में लिए ही बिजली कर्मचारियों के पीछे दौड़ने लगी. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बिजलीकर्मियों को सस्पेंड और बर्खास्त कर दिया गया है.

Advertisement
आधे कपड़ों में बिजली कर्मचारियों के पीछे दौड़ी महिला. आधे कपड़ों में बिजली कर्मचारियों के पीछे दौड़ी महिला.

हिमांशु पुरोहित

  • सागर ,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बिजली बिल न जमा करने पर कुर्की करने पहुंचे कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है. एक बुजुर्ग महिला से अमर्यादित व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, दो आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. साथ ही इस वीडियो को लेकर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ देवरी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.

Advertisement

नोटिस देने के बाद भी बिल जमा न करने पर देवरी (सागर जिला) के कौशल किशोर वार्ड में बिजली विभाग के कर्मचारी कुर्की करने पहुंचे थे. कार्रवाई के दौरान कर्मचारी एक महिला के घर से पलंग सहित अन्य सामान उठाकर ले जाने लगे. महिला को जब इस चीज की भनक लगी तो वह नहाते समय पेटिकोट पहने और साड़ी को हाथ में लिए ही उनके पीछे-पीछे दौड़ने लगी. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद बिजलीकर्मियों की जमकर किरकिरी हुई और सवाल भी उठाए जाने लगे.

बुजर्ग महिला का कहना था कि उसका मीटर बहू के नाम पर है, जो कि अलग रहती है. बिजली कर्मियों को भी यह बात बताई थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं सुना और दूर तक सामान ले गए. आखिर में महिला को इस हालत में भागते देख बिजली कर्मचारी सामान को छोड़कर वहां से चले गए थे. 

Advertisement

दरअसल, बिजली बिल के 19 हजार रुपए से ज्यादा बकाया थे, जिसके लिए बिजली उपभोक्ता को पहले नोटिस जारी किए गए थे. बिजली कर्मचारियों के पीछे भागते वीडियो सामने आने के बाद बुजुर्ग महिला की दूसरी बहू का कहना था कि उनकी सास कभी बिना घूंघट के घर से नहीं निकलतीं, लेकिन आज इन कर्मचारियों की वजह से गांव की गलियों में इस तरह से उन्हें जाना पड़ा. 

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गई. आउटसोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से हटा दिया गया. साथ ही विवेक रजक के खिलाफ़ थाना देवरी में एफआईआर भी  दर्ज की गई है.

आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. साथ ही दो लाइन परिचारक देवरी ( ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा लाइन परिचारक और देवरी( शहर)  में शिवकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी की जाएगी. देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement