महिला ने काले जादू के लिए अपने लैब्राडोर कुत्ते का गला काटा, शव को 4 दिन तक फ्लैट में छुपाए रखा

अधिकारियों को फ्लैट में एक कुत्ते की सड़ी-गली लाश और दो अन्य कुत्ते बेहद दयनीय स्थिति में मिले. बताया जा रहा है कि महिला के पास पहले चार लैब्राडोर कुत्ते थे, जिनमें से एक की मौत चार महीने पहले हो चुकी थी.

Advertisement
पोस्टमार्टम से पता चला कि लैब्राडोर की हत्या चार दिन पहले की गई थी. पोस्टमार्टम से पता चला कि लैब्राडोर की हत्या चार दिन पहले की गई थी.

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां महादेवपुरा इलाके में रहने वाली एक महिला ने कथित तौर पर तांत्रिक अनुष्ठान के दौरान अपने पालतू लैब्राडोर कुत्ते का गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को कपड़े में लपेटकर चार दिन तक अपने फ्लैट में छुपाए रखा.

महिला ने आत्महत्या की धमकी दी
मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली त्रिपर्णा पाइक नाम की महिला इस घटना की आरोपी है. घटना का खुलासा तब हुआ जब आस-पास के लोगों ने तेज दुर्गंध की शिकायत की. नगर निगम (BBMP) की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची तो त्रिपर्णा ने उन्हें फ्लैट में घुसने से रोका और आत्महत्या की धमकी देने लगी. बाद में पुलिस की दखल से टीम अंदर दाखिल हुई.

Advertisement

महिला के पास पहले चार लैब्राडोर कुत्ते थे
अधिकारियों को फ्लैट में एक कुत्ते की सड़ी-गली लाश और दो अन्य कुत्ते बेहद दयनीय स्थिति में मिले. बताया जा रहा है कि महिला के पास पहले चार लैब्राडोर कुत्ते थे, जिनमें से एक की मौत चार महीने पहले हो चुकी थी.

फ्लैट के अंदर पूजा के सामान और देवी-देवताओं की तस्वीरें मिलने के बाद अधिकारियों को आशंका है कि यह घटना तांत्रिक क्रिया या अंधविश्वास से जुड़ी हो सकती है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि कुत्ते की मौत लगभग चार दिन पहले हुई थी. फ्लैट लंबे समय से बंद था और उसमें हवा का कोई इंतजाम नहीं था, जिससे दुर्गंध और स्वास्थ्य संबंधी खतरे और बढ़ गए थे.

पुलिस ने त्रिपर्णा के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं, BBMP ने बताया कि बचाए गए कुत्तों की हालत की जांच कर उन्हें रेस्क्यू और पुनर्वास के लिए भेजा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement