क्या श्रीकांत शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम? पिता एकनाथ ने दिया जवाब

महाराष्ट्र में श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए, एकनाथ शिंदे ने इसे केवल अफवाहें करार दिया. शिंदे ने कहा, "यह केवल चर्चाएं हैं. कई लोग कुछ भी बोलते हैं." उन्होंने यह भी बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक हो चुकी है और एक और बैठक मुंबई में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा में मीडिया बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा में मीडिया बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर जारी हलचल के बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी है. सतारा में मीडिया से बातचीत करते हुए शिंदे ने अपनी सेहत, सरकार की नीति और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अहम बयान दिए. उन्होंने साफ किया कि जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए सरकार आगे भी काम करती रहेगी. शिंदे ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अंतिम फैसला कल लिया जाएगा.

Advertisement

महाराष्ट्र में श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए, एकनाथ शिंदे ने इसे केवल अफवाहें करार दिया. शिंदे ने कहा, "यह केवल चर्चाएं हैं. कई लोग कुछ भी बोलते हैं." उन्होंने यह भी बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक हो चुकी है और एक और बैठक मुंबई में आयोजित की जाएगी. शिंदे ने स्पष्ट किया कि आगामी बैठक में वह, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहेंगे, जहां सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

'हमारा काम सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा'
शिंदे ने अपनी सरकार के कामकाज का ज़िक्र करते हुए कहा, "पिछले 2.5 साल में हमने कई विकास कार्य किए हैं. हमारी योजनाओं जैसे 'लाडकी बहन योजना' से जनता को फायदा हुआ है. ऐसी योजनाएं पहले कभी नहीं लाई गईं. हमारी कल्याणकारी योजनाओं ने हर परिवार के किसी न किसी सदस्य को लाभ पहुंचाया है. ये काम महाराष्ट्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा."

Advertisement

पीएम मोदी और शाह के फैसले को शिवसेना का समर्थन
अपनी सेहत को लेकर शिंदे ने कहा, "अब मेरी तबीयत ठीक है. चुनाव के दौरान व्यस्तता के कारण मैं थक गया था, इसलिए थोड़ा आराम करने अपने गांव आया हूं. मुझे यहां आकर खुशी मिलती है. मैं साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं और लोगों की भावनाओं को समझता हूं, इसलिए हमने ऐसी योजनाएं बनाईं जो हर व्यक्ति तक पहुंचें." मुख्यमंत्री पद को लेकर शिंदे ने साफ किया कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस पर निर्णय लेंगे, और शिवसेना उनके फैसले का पूरा समर्थन करेगी."

अपने 2.5 साल के कार्यकाल में मैंने कभी छुट्टी नहीं लीः शिंदे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह अब ठीक हैं और चुनावी व्यस्तताओं के बाद आराम करने के लिए सतारा आए हैं. उन्होंने कहा, "अपने 2.5 साल के कार्यकाल में मैंने कभी छुट्टी नहीं ली. लोग लगातार मुझसे मिलने आते रहे, इसी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई थी." मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं को सुनने और समाधान देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन देने की बात दोहराते हुए कहा, "मैंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को अपना बिना शर्त समर्थन दिया है और उनके हर फैसले का समर्थन करूंगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement