वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में क्या है 'पांच का फंडा'?

वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में पांच का फंडा सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को पांच याचिकाएं लीड के तौर पर तय करने और दोनों ओर से पांच-पांच वकील नियुक्त करने को कहा है. अब इस मामले में 5 मई को सुनवाई होगी, यानी 05-05-25.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 17 अप्रैल को विस्तार से सुनवाई हुई, जहां दोनों ओर से दलीलें पेश की गई. गुरुवार की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से 'पांच का फंडा' निकलकर सामने आ रहा है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को पांच याचिकाएं लीड के तौर पर तय करने को कहा है और दोनों ओर से पांच-पांच वकील नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है. अब इस मामले में 5 मई को सुनवाई होगी, यानी 05-05-25.

Advertisement

वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सौ-सवा सौ याचिकाओं पर अलग-अलग सुनवाई करना बेहद मुश्किल और समय लेने वाली प्रक्रिया होगी. लिहाजा सारे याचिकाकर्ता और दूसरे पक्ष यानी वक्फ कानून के समर्थक पक्षकार पांच-पांच वकील बहस के लिए तय कर लें. साथ ही पांच याचिकाएं हों, जिनमें विवाद और असहमति के सारे बिंदु आ जाएं. ताकि सुनवाई शीघ्र, स्पष्ट और सुचारू ढंग से हो सके.

मुस्लिम पक्ष ने तय किए वकीलों के नाम

मुस्लिम पक्ष ने पांच वकीलों के नाम तय कर लिए हैं जो उनकी तरफ से दलीलें रखेंगे. कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव धवन, सलमान खुर्शीद और हुजैफा अहमदी होंगे. वक्फ कानून को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ताओं के नोडल वकील एजाज मकबूल होंगे.

वहीं, कानून का समर्थन करने वाले याचिकाकर्ताओं की ओर से संभावित वकीलों में सीनियर एडवोकेट्स राकेश द्विवेदी, मनिंदर सिंह, रंजीत कुमार, रविन्द्र श्रीवास्तव और गोपाल शंकर नारायण हो सकते हैं. जबकि नोडल काउंसल की जिम्मेदारी विष्णु शंकर जैन की दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement