वंदे भारत के लिए हुआ 25 ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला

Trains Timing Changed: पश्चिमी रेलवे ने 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. रेलवे ने ये फैसला वंदे भारत की टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए लिया है. जिन 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उसमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Vande Bharat Express Train (Representational Image) Vande Bharat Express Train (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

Indian Railways, Vande Bharat Express: पश्चिमी रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग को ध्यान में रखते हुए करीब 25 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उनमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. गुजरात के वापी तथा अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच इसकी समय सारिणी में बदलाव किया गया है. 

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 20901/02 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से कई ट्रेनों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. पश्चिमी रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेनों के समय में बस कुछ मिनटों का बदलाव किया गया है. वहीं, नई समय सारिणी अगले कुछ दिनों में प्रभावी हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला ट्रेन संचालन को सुचारू बनाने के लिए किया गया है.

Advertisement

इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
रेलवे की मानें तो मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस और बांद्रा टर्मिनस-रामनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेसट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. 

बता दें, स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित सेमी-हाई स्पीड मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल 30 सितंबर को गुजरात की राजधानी से हरी झंडी दिखाई थी और अगले दिन से इसका व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement