ग्रामीणों ने गर्भवती हथिनी को जलाया! Viral वीडियो से सोशल मीडिया पर आक्रोश

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कथित तौर पर गर्भवती हथिनी को पास के एक घर से जलती हुई लोहे की कीलें फेंके जाने के बाद दर्द से तड़पते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के आखिरी में हथिनी सड़क पर जलकर मर जाती है.

Advertisement
बंगाल में हाथी पर विवाद (सांकेतिक तस्वीर) बंगाल में हाथी पर विवाद (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के झारग्राम में एक जंगली मादा हाथी को आग के हवाले कर दिया गया. आरोप लग रहा है कि गांव वालों ने हथिनी को आग के हवाले कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इस सोशल मीडिया यूजर्स का आक्रोश देखने को मिल रहा है. कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कथित तौर पर गर्भवती हथिनी को पास के एक घर से जलती हुई लोहे की कीलें फेंके जाने के बाद दर्द से तड़पते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के आखिरी में हथिनी सड़क पर जलकर मर जाती है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, एक सीनियर वन अधिकारी ने बताया, "हमने घटना के बारे में सुना है और वीडियो देखा है. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

स्ट्रीट डॉग्स के साथ दुर्व्यवहार पर फिल्म 'Pariah' बनाने वाले डायरेक्टर तथागत मुखर्जी (Tathagata Mukherjee) ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "वन मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में एक गर्भवती हथिनी की एक प्राइवेट हुला पार्टी (जंगली हाथियों के प्रबंधन का काम करने वाले स्थानीय नागरिक) द्वारा हत्या कर दी गई है, हर कोई चुप है."

यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम... कीचड़ से भरे गड्ढे में तड़प रहा था हाथी, ऐसे मिली नई जिंदगी

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पिछले गुरुवार को पांच हाथियों का एक समूह झारग्राम में घुस आया, जिसमें एक गर्भवती हथिनी भी शामिल थी. इस घटना के बाद हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने हाथियों को जंगल में वापस भेजने के प्रयास किए. इसके बाद हाथियों का समूह गांव से निकलकर झारग्राम राज कॉलेज में घुस जाता है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि वन विभाग द्वारा आयोजित हुला पार्टी के सदस्य हाथी को मारे. हाथी पर जलते हुए लोहे से वार किया गया, जिससे हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी तड़पते हुए जमीन पर गिर जाती है.

Advertisement

गर्भवती हथिनी की हत्या को लेकर सुवेंदु ने टीएमसी पर हमला बोला

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले को लेकर TMC सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'महिलाओं की सुरक्षा तो दूर, ममता बनर्जी का अयोग्य प्रशासन एक हाथी की भी सुरक्षा नहीं कर सकता, वह भी तब जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा हो.' 

उन्होंने आगे कहा, 'एक गर्भवती हथिनी की 'हुला पार्टी' (सचलाईट, जलती हुई मशालें और पटाखों से लैस लोगों का दस्ता, जो जंगली हाथियों को जंगल में वापस डराने के लिए तैनात किया जाता है.) द्वारा जलती हुई लोहे की छड़ों से वार करने के बाद हत्या कर दी जाती है. यह सब पश्चिम बंगाल वन विभाग के कर्मियों की पूरी नजर में हो रहा है.

भाजपा नेता ने कहा, 'मां हथिनी अपने बच्चे के साथ गुरुवार को झारग्राम में भटक गई. गर्भवती मानी जाने वाली मां हथिनी चलने में संघर्ष कर रही थी और उसके पिछले पैरों के ऊपर जलती हुई छड़ी फंसने के बाद दर्द से छटपटा रही थी और अंततः जमीन पर गिर गई.'

---- समाप्त ----
इनपुट- देबेन तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement