पश्चिम बंगाल: हुगली की 4 दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति स्वाहा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हुगली में 4 दुकानें जल गईं. यहां करोड़ों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • हुगली,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • हुगली में 4 दुकानें आग में जलकर राख
  • स्वाहा हुई करोड़ों की संपत्ति

पश्चिम बंगाल के हुगली के सेवड़ाफूली में भयानक आग की घटना सामने आई है. यहां कुल 4 दुकानें आग में जलकर स्वाहा हो गईं. इस भीषण आग में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व में दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. नुकसान और अधिक ना हो इसके लिए पुलिस और फायर बिग्रेड द्वारा इलाके को खाली कराया गया था.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही मुंबई के कांदिवली इलाके में भीषण आग की घटना सामने आई थी. यहां की हंसा हेरिटेज नाम की 15 मंजिली इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लग गई. हादसे में घायल दो की मौत हो गई थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थीं और उन्होंने आग बुझाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement