पीएम मोदी से 20 दिसंबर को मिलेंगी ममता बनर्जी, जानें क्या है मुलाकात का एजेंडा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी से मुलाकात की ममता बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह मुलाकात 20 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे होगी.

Advertisement
ममता बनर्जी ममता बनर्जी

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. कहा जा रहा है कि बनर्जी बंगाल को लेकर बकाया फंड जारी करने की मांग के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रही हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी से मुलाकात के ममता बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह मुलाकात 20 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे होगी.

Advertisement

क्या है मुलाकात का मकसद?

ममता बनर्जी कई मौकों पर कह चुकी हैं कि केंद्र स्वास्थ्य और ग्रामीण योजनाओं को लेकर बकाया फंड अभी तक जारी नहीं किया है. इस वजह से उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था.

इस हफ्ते ममता बनर्जी ने दावा किया था कि केंद्र को विभिन्न योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के लिए 1.15 लाख करोड़ की धनराशि जारी करनी है.

वहीं, अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले बनर्जी ने उत्तर बंगाल को लेकर कमर कस ली है. 2019 में बीजेपी ने उत्तरी बंगाल में 18 में से 7 सीटें जीती थीं. 

बनर्जी ने कहा कि उत्तरी बंगाल में 24000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. हमने फैसला किया है कि हम सभी चाय बागानों को पट्टा देंगे, फिर चाहे वह जलपाईगुड़ी में हो या फिर दार्जीलिंग हो. हम चाय किसानों को पट्टे पर जमीन देंगे और साथ ही एक लाख बीस हजार रुपये देंगे ताकि वे अपना घर बना सकें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement