Weather Forecast: लखनऊ में 40 डिग्री का टॉर्चर, बिहार समेत इन राज्यों में सताएगी हीट वेव! जानें आज के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है तो वहीं, पश्चिम के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की भी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं आज के मौसम पर क्या है अपडेट.

Advertisement
Weather Update (Representational Image) Weather Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

देश के अधिकतर हिस्सों में लोगों को गर्मी सताने लगी है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो ओडिशा, गंगीय पश्चिमी बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार के लोगों को हीटवेव परेशान कर सकती है. वहीं, पश्चिमी भारत के कुछ राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 14 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान बिल्कुल साफ रहने के आसार हैं. बता दें, आनेवाले दिनों में नई दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. अगले हफ्ते से नई दिल्ली का तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. 

Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं, आज लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, वीकेंड पर लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 

Advertisement

उत्तर भारत के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 15 से 17 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, उत्तरी राजस्थान में 16 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, पंजाब में भी 17 अप्रैल को बारिश देखने को मिल सकती है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज अरुणाचल प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 15 अप्रैल की रात से पश्चिमी हिमालय पर बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement