देशभर के कई राज्यों में आज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण से कुछ राहत के आसार हैं. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली का मौसम
आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 9 नवंबर को कोहरे के साथ बादलों का डेरा हो सकता है. इसके बाद 10 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. फिर हर दिन दिल्ली के तापमान में कमी की उम्मीद है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और इसके बाद तापमान में लगातार कमी दर्ज हो सकती है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
UP के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां आज घने कोहने के आसार हैं. हालांकि यहां के तापमान में कोई खास तब्दीली की उम्मीद नहीं है. लखनऊ में न्यूनमत तापमान 16 और अधिकतम तापमान 31 रह सकता है. नोएडा में हल्के कोहरे की संभावना है. यहां का तापमान 16 और 30 दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इन राज्यों में आज भारी बारिश के आसार
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.
aajtak.in