Weather Alert: तेज हवाएं और बारिश, इन राज्यों पर मंडराया चक्रवात मिचौंग का खतरा, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग आज, 5 दिसंबर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा. इससे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जाएगी. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
Cyclone Michaung Cyclone Michaung

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

चक्रवात मिचौंग आज यानी 5 दिसंबर को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा. इससे पहले यह उत्तर दिशा में लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा, जो 1000- और 1100-घंटे IST के बीच नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा. इस दौरान हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. इससे तमिलनाडु और आंध्र प्रेदश में तेज हवाओं के साथ बारिश देखी जाएगी. वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. आइए जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

दिल्ली के मौसम की जानकारी

Delhi weather update

देश में कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है लेकिन राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य बना हुआ है. दिल्ली में आज यानी 5 दिसंबर को सुबह के वक्त घना कोहरा देखा जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है. बता दें कि दिल्ली में इस हफ्ते मौसम में कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिलेगी.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है. वहीं, नोएडा की बात की जाए तो यहां भी न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस देखा दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में बारिश

स्काईमेट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश संभव है. पूर्वी तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिणी झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement