Weather Today: पहाड़ों से लेकर मैदान तक सर्दी का सितम, दिल्ली में घने कोहरे के साथ हवा भी 'बहुत खराब'

Today Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे जबकि अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री बना हुआ है. साथ ही सुबह के समय अधिकतर इलाकों में कोहरे के कारण धुंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Cold wave and temterature in India: मौसम की जानकारी (फाइल फोटो-AP) Cold wave and temterature in India: मौसम की जानकारी (फाइल फोटो-AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • 'बहुत खराब' श्रेणी में राजधानी दिल्ली की हवा
  • दिल्ली में 26 दिसंबर तक सुबह-शाम छाया रहेगा कोहरा
  • कई राज्यों में आज भी रहेगा शीतलहर का असर

IMD, Weather Updates Today: उत्तरी पर्वतीय राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में जारी सर्दी के सितम के साथ देश भर के मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं (Cold Wave) चल रही हैं. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश दिल्ली, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के तापमान (Temperature) में गिरावट आ रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे जबकि अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री बना हुआ है. साथ ही सुबह के समय अधिकतर इलाकों में कोहरे के कारण धुंध से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राष्ट्र्रीय राजधानी में प्रदूषण की मार भी जारी है. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्लालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में है. SAFAR के मुताबिक, आज (बुधवार) यानी 22 दिसंबर की सुबह औसतन AQI 385 दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में 26 दिसंबर यानी रविवार तक सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा. 

Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार से ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. 27 दिसंबर तक ठंड का प्रकोप थोड़ा कम होने के आसार हैं. हालांकि, इस दौरान कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वानुमान के अनुसार, इस बीच न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के रहने के आसार हैं.

Delhi Weather Forecast IMD Updates

उत्तर-पश्चिमी भारत में आज भी रहेगा शीतलहर का असर
देश भर में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति 22 दिसंबर के बाद कम होने की संभावना है. यानी आज (बुधवार) शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

कश्मीर में ठंड के प्रकोप से जम गई डल झील
कश्मीर के श्रीनगर की डल झील का पानी बर्फ के रूप में जम गई है. पानी लेने के लिए बर्फ की परत को तोड़ना पड़ रहा है. यही हाल शोपियां का है, जहां भयंकर सर्दी से पाइप लाइन में पानी जम गया है. जिसे पिघलाने के लिए आग का सहारा लिया गया. 

उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने से राजस्थान में बढ़ा रात का तापमान
राजस्थान में उत्तर से आने वाली हवाओं के कमजारे पड़ने से राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement