Advertisement

Weather Today Live: दिल्ली-NCR में बारिश, श्रीनगर से शिमला मनाली तक भारी बर्फबारी, कश्मीर में 24 फ्लाइट्स रद्द

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जनवरी 2026, 9:42 AM IST

Delhi Weather Live Updates: बसंत पंचमी पर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत एनसीआर में सुबह-सुबह बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई है. IMD के मुताबिक, उत्तर भारत में हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिया जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आज (23 जनवरी) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

Heavy Snowfall in Jammu-Kashmir, Today weather live updates (Photo- ITG)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की है. तीव्र पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आज (23 जनवरी) पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी भी हो सकती है. साथ ही, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.

इस दौरान तेज हवाओं और बिजली की गरज के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में हवा की रफ्तार 30 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. IMD ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है. बता दें कि यह मौसम बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से हो रहा है, जिससे उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है.

9:02 AM (41 मिनट पहले)

Manali Fresh Snowfall: मनाली में भी बदला मौसम, बर्फबारी का दौर शुरू

Posted by :- Sana Zaidi

हिमाचल में लंबे इंतज़ार के बाद आज सुबह मनाली सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले तो पूरी मनाली घाटी बर्फ की सफ़ेद चादर से ढकी नज़र आई. बर्फबारी के चलते घाटी का नज़ारा मनमोहक हो गया और मनाली शहर में करीब दो इंच तक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है. जबकि बर्फ गिरने का क्रम लगातार जारी है. राहत की बात यह है कि फ़िलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग सहित शहर की प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है. गौरतलब है कि ऊंचाई वाले इलाकों—अटल सुरंग, सिसु घाटी और आसपास के क्षेत्रों में इससे पहले ही बर्फबारी हो चुकी थी, लेकिन अब मुख्य मनाली शहर में भी बर्फबारी हो रही है. आमतौर पर मनाली में बर्फबारी का मुख्य मौसम दिसंबर से फरवरी के बीच रहता है, मगर इस वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में जाकर बर्फबारी शुरू हुई है.

Snowfall in Manali (Photo-ITG)
8:53 AM (50 मिनट पहले)

IMD Alert in Delhi: दिल्ली में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. साथ ही तेज ठंडी हवाओं का सिलसिला भी जारी है, जिससे ठंड बढ़ गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, बारिश की वजह से प्रदूषण से काफी राहत मिलने के आसार हैं.
 

8:50 AM (53 मिनट पहले)

Rain-snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तराखंड में लंबे समय से चले आ रहे सूखे वेदर के बाद अब मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 23 जनवरी को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. ऊंचाई वाले इलाकों (2800 मीटर से अधिक) में भारी बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.

Snowfall Today
8:45 AM (58 मिनट पहले)

Rain in Uttar Pradesh: यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग ने आज सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कंधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौड़ाला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किथोर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर जैसे इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

Advertisement
8:44 AM (59 मिनट पहले)

Haryana Weather Today: तेज हवाओं के साथ बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नारवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, अदीमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल, औरंगाबाद में भी आज,23 जनवरी को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

8:41 AM (एक घंटा पहले)

श्रीनगर में भारी बर्फबारी से उड़ानें प्रभावित, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

Posted by :- Sana Zaidi

श्रीनगर में भारी बर्फबारी के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स प्रभावित हैं. मौसम में बदलाव के बाद इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में कहा कि श्रीनगर में बर्फबारी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन, टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. मौसम साफ होते ही फ्लाइट्स शुरू की जा सकती हैं. 

 

8:35 AM (एक घंटा पहले)

Road Block due to snow: बर्फबारी के कारण सड़कें बंद

Posted by :- Sana Zaidi

मुगल रोड (शोपियां-पुंछ-राजौरी) पर पीर की गली क्षेत्र में ताजा बर्फबारी से यातायात ठप है. जबकि सिंथन टॉप (किश्तवाड़-अनंतनाग) पर भी बर्फ जमा होने से सड़क बंद है. ये दोनों रोड कश्मीर घाटी को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग हैं.

8:32 AM (एक घंटा पहले)

Snowfall Alert: मौसम विभाग ने जारी किया बर्फबारी का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है, जबकि जम्मू संभाग के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश/बर्फबारी, ओलावृष्टि, बिजली और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर घाटी में मैदानी इलाकों में भी बारिश के बाद बर्फबारी की संभावना है.

8:30 AM (एक घंटा पहले)

Kashmir Snowfall: बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे नवयुग टनल के पास ब्लॉक

Posted by :- Sana Zaidi

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है. नवयुग टनल के पास भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, नवयुग टनल (बनिहाल-काजीगुंड) के आसपास बर्फ जमा होने से सड़क फिसलन भरी हो गई है और सफाई कार्य जारी है. हाईवे पर दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि जब तक सड़क पूरी तरह साफ नहीं हो जाती, तब तक अनावश्यक यात्रा न करें. इसके अलावा, मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड भी कई जगहों पर बर्फबारी के कारण ब्लॉक हो गए हैं.

Advertisement
8:28 AM (एक घंटा पहले)

Snowfall in Jammu-Kashmir: कश्मीर में भारी बर्फबारी

Posted by :- Sana Zaidi

कश्मीर घाटी में हुई ताजा बर्फबारी ने जनजीवन और यातायात को प्रभावित कर दिया है. रामबन, संकू कारगिल और बारामूला में भारी बर्फबारी हुई है.

Snowfall in Kashmir (Photo-ITG)
8:23 AM (एक घंटा पहले)

Delhi AQI: बारिश से दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली और आसपास के इलाकों (एनसीआर) में कई जगहों पर हल्की बारिश के बीच 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. बारिश दिल्ली-एनसीआर के लिए राहत लेकर आई है. क्योंकि पिछले कई दिनों से सूखा मौसम और बढ़ता प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा था. बारिश के बाद हवा साफ होने और तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.

8:04 AM (एक घंटा पहले)

IMD Rain Prediction: इन इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है. यह मौसम बदलाव एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है, जिससे उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है.

8:00 AM (एक घंटा पहले)

Delhi-NCR Weather: ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी हुई है. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है.ठंडी हवाओं की वजह से दिनभर मौसम ठंडा बना रहने की संभावना है. 

7:58 AM (एक घंटा पहले)

Rain in Delhi-NCR: बसंत पंचमी पर बदला मौसम, दिल्ली-एनसीआर में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज (शुक्रवार) सुबह की शुरुआत मौसम के बदले मिजाज के साथ हुई है. हवाओं के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते तापमान में गिरावट आई है और सर्दी का एहसास बढ़ गया है.

Basant Panchami Weather Today 23 January 2026