देश में बारिश का कहर! दिल्ली-एनसीआर से तमिलनाडु-केरल तक... इन राज्यों में आज भी IMD का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 12 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में 12 से 15 अगस्त के बीच तेज बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
Heavy Rains in many partys of North India (File Photo) Heavy Rains in many partys of North India (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने 12 अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, राजस्थान और केरल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भी जमकर बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 12 से 15 अगस्त के बीच तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण सड़कें जलमग्न होने की वजह से लोगों को डर सताता है कि बारिश से कहीं जलजमाव ना हो जाए और ट्रैफिक से जूझना पड़े. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज



इन राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

वहीं, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. 

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, औसत समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब श्री गंगानगर, हिसार, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, रांची, कोंटाई और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है. वहीं उत्तर-पूर्व राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में 5.8 किमी ऊपर तक फैले चक्रवाती परिसंचरण का मतलब है कि ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुकाव वाला एक समतल क्षेत्र बना हुआ है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इसके अलावा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में मुख्य समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैले चक्रवाती परिसंचरण का अस्तित्व बना हुआ है. एक द्रोणिका दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से निचले स्तरों पर कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है. महाराष्ट्र कर्नाटक तट के साथ औसत समुद्र तल पर अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement