Weather forecast: 11 मार्च से कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें अपने राज्य के मौसम का मिजाज

Weather forecast: मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 11 से 13 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है. 

Advertisement
कई राज्यों में बारिश की संभावना कई राज्यों में बारिश की संभावना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST
  • बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश
  • 11 मार्च से कई राज्यों में बारिश की संभावना
  • गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत

इस बार समय से पहले ही लोगों को गर्मी का अनुभव होने लगा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में पारा बढ़ने लगा है. ऐसे में लोगों को थोड़ी सी राहत मिलने वाली है. दरअसल, महाशिवरात्रि यानी 11 मार्च से कई राज्यों में मौसम के मिजाज बदला हुआ नजर आ सकता है. कई राज्यों में 11 मार्च से 13 मार्च तक बारिश की संभावना है.

Advertisement

11 से 13 मार्च के बीच इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि 11 से 13 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है. 

11 से 17 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मार्च के दूसरे सप्ताह में जम्मू कश्मीर में बारिश की संभावना है. हालांकि, बारिश तेज नहीं बल्कि कम ही होगी. इस दौरान उत्तर पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में बारिश हो सकती है. अगले दो हफ्तों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. 

दूसरे सप्ताह में, उत्तर-पूर्व और पूर्व भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है और देश के बाकी हिस्सों में सामान्य से नीचे. सोमवार आठ मार्च को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की  से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement