Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु और गुजरात में गरम हवाएं (Heat Wave) चलेंगी. साउथ में केरल में बारिश की संभावना है साथ ही ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां कितना दर्ज होगा तापमान.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में सौराष्ट्र कच्छ, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति की संभावना है.
3 अप्रैल से 7 अप्रैल 2021 तक ऐसा रहेगा मौसम:
जानिए 4 महानगरों के मौसम का हाल:
मौसम विभाग के अनुसार, भारत के 4 महानगरों में आज कुछ ऐसा रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान.
दिल्ली: न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहा.
मुंबई: न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहा.
कोलकाता: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहा.
चेन्नई: न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 3-4 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के अनुसार 06 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है वहीं 07 अप्रैल को उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 05 से 07 अप्रैल के बीच राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के चलने संभावना है.
हैदराबाद में जारी Orange Alert:
मौसम विभाग ने लगातार बढ़ते पारे को देखते हुए हैदराबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहां हीट वेव यानी गरम हवाएं भी बहुत चल रही हैं. मनचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यपेट, महाबूबनगर, नागबरनूल वानप्रथी आदि जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब बताया जा रहा है.
अगले 24 घंटे के मौसम का हाल:
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अंडमान निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. बारिश 6cm तक ही होने की संभावना है. आने वाले 6 घंटे में नॉर्थ अंडमान में हवा 40 से 50 kmph की गति से चलेंगी और उसके बाद कमी नजर आएगी. समुद्र की लहरें भी इन 6 घंटे में बहुत उफान चढ़ेंगी. मछुआरों को 12 घंटे तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.
IMD के अनुसार, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ हर जगह आज हीट वेव का आलम रहेगा. बाकी मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर में मौसम आज साफ रहेगा. तमिलनाडु के कुई जगहों पर हीट वेव तो कई जगह गरज और बिजली के आसार हैं.
aajtak.in