Weather Forecast Today Updates: तपती गर्मी के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में 6 से 9 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है. हालांकि, अगले अगले दो दिन के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस हफ्ते उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा, जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान महाराष्ट्र के विदर्भ और मध्य प्रदेश में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल के दौरान गर्म हवाएं चल सकती हैं. विभाग ने कहा कि 6 अप्रैल से ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके कारण जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में पांच-सात अप्रैल के दौरान बूंदाबांदी से लेकर व्यापक वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. इसी तरह, उत्तराखंड में 6 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
विभाग के मुताबिक, 5 अप्रैल से 7 अप्रैल के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आंधी के साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. साथ ही इससे जुड़े मैदानी इलाकों में 6 अप्रैल से 7 अप्रैल के दौरान मौसम के ऐसे ही हालात रहेंगे. आईएमडी ने कहा कि पांच-सात अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज बढ़ेगी गर्मी
दिल्ली (Delhi Weather) के कुछ हिस्सों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. हालांकि राहत की बात ये है कि अगले एक सप्ताह तक यहां गर्म हवाओं के चलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के नरेला में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दिल्ली मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी में 11-12 अप्रैल तक गर्म हवाएं चलने की संभावना नहीं है. मंगलवार यानी आज दिल्ली के तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है.
हिमाचल के निचले इलाकों में अगले 48 घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है, इस दौरान कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं.
इस हफ्ते उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के मैदानी इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अगले तीन दिनों में राज्य के 3200 मीटर व उससे अधिक ऊचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है. सप्ताह के अंत में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, 10 अप्रैल को उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है.
121 साल में सबसे गर्म रहा मार्च
मौसम विभाग ने बताया कि मासिक औसत अधिकतम तापमान के हिसाब से 121 साल में इस बार तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा. आईएमडी ने कहा कि 1981-2010 की पर्यावरण अवधि में सामान्य 31.24 डिग्री, 18.87 डिग्री और 25.06 डिग्री की तुलना में पूरे देश के लिए मासिक अधिकतम, न्यूनतम और मध्यवर्ती तापमान क्रमश: 32.65 डिग्री सेल्सियस, 19.95 डिग्री सेल्सियस और 26.30 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने कहा, '32.65 डिग्री के साथ मार्च 2021 के दौरान अखिल भारतीय औसत मासिक अधिकतम तापमान पिछले 11 साल में सबसे गर्म रहा और पिछले 121 वर्षों में तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा. इससे पहले 2010 और 2004 में यह तापमान क्रमश: 33.09 डिग्री और 32.82 डिग्री सेल्सियस रहा था.' मौसम विभाग ने अपनी पूर्व की रिपोर्ट में कहा था कि जनवरी और फरवरी भी मध्यवर्ती और न्यूनतम तापमान के हिसाब से 121 साल में तीसरे और दूसरे गर्म महीने रहे थे.
aajtak.in