'हमारे पास जरूरत से ज्यादा है स्टॉक', जमाखोरी की अफवाहों पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जरूरी चीजों के स्टॉक को लेकर फैली अफवाहों पर लोगों से ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जरूरत से ज्यादा सभी आवश्यक चीजों का स्टॉक है और किसी के लिए भी देश के किसी भी हिस्से के बाजारों में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को लोगों से जरूरी चीजों की जमाखोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि देश में सभी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त से ज्यादा स्टॉक है.

प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुई परिस्थितियों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कमी को लेकर कुछ भ्रामक अफवाहें फैल रही हैं. देशवासियों से विनम्र आग्रह है कि वह ऐसे किसी भी असत्य प्रचार पर ध्यान न दें. भारत के पास अन्न एवं आवश्यक वस्तुओं का भरपूर भंडार उपलब्ध है और हमारी आपूर्ति प्रणाली पूर्णतः सक्रिय और सक्षम है.'

Advertisement

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराहट में आकर अनावश्यक रूप से वस्तुएं संग्रहित करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस वक्त सबसे जरूरी है संयम, सतर्कता और एकजुटता. राष्ट्र पर विश्वास बनाए रखें, क्योंकि भारत न केवल सुरक्षित है, बल्कि हर चुनौती से निपटने में पूर्णतः सक्षम भी है.

स्कूल बंद और पुलिस कर्मियों की छुट्टी रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों ने स्कूल बंद करने, सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट करने तथा पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की है.

भारत ने गुरुवार को कहा कि उसने पाकिस्तान सेना द्वारा देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को मिसाइलों और ड्रोनों के जरिए निशाना बनाने की कोशिशों को विफल कर दिया.

रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कोशिशों को नाकाम करने के लिए S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और एकीकृत काउंटर मानवरहित एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

इसके जवाब में भारत ने कामिकेज ड्रोन दागे और पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में कई जगहों पर ड्रोन से हमले किए, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया है. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement