कर्नाटक के विकाराबाद जिले के मणिक नगर से सामने आई घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. घरेलू विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार, मणिक नगर में रहने वाले मोहसिन और उसके छोटे भाई रहमान के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि मोहसिन आपा खो बैठा और उसने चाकू से अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया. हमले में रहमान को गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
खून से लथपथ मिला युवक का शव
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है, लेकिन घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी मोहसिन से पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विवाद किस बात को लेकर शुरू हुआ और यह इतना गंभीर कैसे हो गया.
विकाराबाद में रिश्तों का कत्ल
स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि एक ही घर के दो भाइयों के बीच विवाद इस हद तक कैसे पहुंच गया कि एक को अपनी जान गंवानी पड़ी. मोहल्ले में मातम का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी तस्वीर सामने आ सके.
अब्दुल बशीर