तमिलनाडु में सत्ताधारी पार्टी DMK के नेता और सरकार में मंत्री एसएम नासर ने तिरुवल्लुर में एक डीएमके कार्यकर्ता पर पत्थर फेंका. सोशल मीडिया पर अब 11 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर भाजपा भी तमिलनाडु में DMK सरकार को निशाने पर ले रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री एसएम नासर एक खुले मैदान में खड़े हैं और उनके पीछे कुछ लोग खड़े हुए हैं. वहीं नासर एक व्यक्ति पर गुस्सा होते दिख रहे हैं, तभी अचानक वह अचानक बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और जमीन से पत्थर उठाकर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता की तरफ फेंकते हैं.
कार्यकर्ता पर फेंका पत्थर
जानकारी के अनुसार मंत्री धूप में खड़े हुए थे और उन्हें बैठने के लिए कुर्सी लाने के लिए एक कार्यकर्ता को कहा गया. जिसमें कि देर हो गई और मंत्री को इस बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ता पर पत्थर फेंक दिया.
सीएम के कार्यक्रम से पहले जगह का जायजा लेने पहुंचे थे मंत्री
घटना तिरुवल्लुर जिले में मंत्री के निरीक्षण के दौरान हुई. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पत्थर उस पार्टी कार्यकर्ता को लगा या नहीं. बता दें कि मंत्री उस जगह का निरीक्षण कर रहे थे जहां भाषा संघर्ष में जान गंवाने वालों के बलिदान को याद करने के लिए सीएम एमके स्टालिन के कल एक कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.
भाजपा ने उठाए सवाल
इसे लेकर भाजपा ने राज्य की सत्ताधारी DMK के मंत्री पर सवाल उठाए हैं. तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी ने सवाल खड़े करते हुए ट्विटर पर लिखा, भारत के इतिहास में क्या किसी सरकार के मंत्री को लोगों पर पत्थर फेंकते देखा है? DMK के नेता हताशा में लोगों पर पत्थर फेंक रहे हैं. इनमें कोई शालीनता नहीं, कोई मर्यादा नहीं और लोगों से गुलामों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. यह DMK है.
(रिपोर्ट- शिल्पा)
aajtak.in