VB-G RAM G बिल के खिलाफ विपक्ष का प्रोटेस्ट, खड़गे बोले- यह बहुत बड़ा मुद्दा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलने से संबंधित बिल लोकसभा से पारित हो गया है. विपक्ष के भारी विरोध के बीच यह बिल ध्वनिमत से पारित हो गया. संसद के बाहर भी विपक्षी दलों ने इस बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट किया.

Advertisement
कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का प्रोटेस्ट (Photo: PTI) कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का प्रोटेस्ट (Photo: PTI)

aajtak.in

  • ,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण यानी जी राम जी करने से संबंधित बिल लोकसभा में पारित हो गया है. विपक्षी दलों के भारी विरोध और हंगामे के बीच ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बिल पर देर रात तक चली चर्चा का गुरुवार को जवाब दिया और इसके बाद यह बिल ध्वनिमत से पारित हो गया.

Advertisement

मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के खिलाफ विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद के साथ ही संसद के बाहर भी जोरदार हंगामा किया. गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में इसे लेकर प्रोटेस्ट भी किया. विपक्ष के इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी के साथ ही कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनरेगा का नाम बदले जाने पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि यह विषय मनरेगा में बदलाव करने या उसका नाम बदलने का नहीं है, हमने काम करने का जो अधिकार दिया था, आज उसे छीना जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत बड़ा मुद्दा है और गरीब वर्ग के लिए, खासकर जो पिछड़े-दलित वर्ग के लोग काम करते थे, उनके लिए मुश्किलें पैदा करने वाला है.

Advertisement

खड़गे ने कहा कि इसके खिलाफ हम लड़ेंगे, सड़क पर उतरेंगे और सभी जिलों और राज्यों में आंदोलन होगा. यह नाम का नहीं, अधिकारों का प्रश्न है. चडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने नाम बदले जाने को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताया और कहा कि बापू और भगवान राम के बीच फर्क करने का बेवजह प्रयास किया जा रहा है. महात्मा गांधी के आखिरी शब्द 'हे राम' थे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही इतनी बढ़िया योजना को खत्म करने पर आप क्यों तुले हुए हैं, जो करोड़ों पिछड़े, दबे, कुचले वर्ग के लोगों को एक सुरक्षा जाल देने का काम करती है?

मनीष तिवारी ने कहा कि नए विधेयक में 125 दिन की गारंटी की बात तो कही गई है, लेकिन इसमें कोई गारंटी नहीं बची है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी मनरेगा का नाम बदले जाने को महात्मा गांधी का अपमान बताया और कहा कि यह हीन भावना के साथ लिया गया निर्णय है.

अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने 'वीबी-जी राम जी' बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा कि विरोध राम का नहीं है, लेकिन मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्र का अपमान है. हमारे लिए राम सबसे ऊपर हैं, लेकिन बीजेपी के लोग राम के नाम पर व्यापार करते हैं, राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी के लोग कह रहे थे कि वे राम को लाए हैं, तो राम उन्हें लाएंगे. लेकिन राम तो अवधेश प्रसाद को लाए.

Advertisement

रामनाथ ठाकुर ने किया बचाव

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं. सौ के बदले 125 दिन रोजगार देना, मजदूरों का खयाल रखना, ग्रामीणों का खयाल रखना, ये मनरेगा का काम है. उन्होंने विपक्ष के विरोध पर तंज करते हुए कहा कि विरोधी पक्ष का काम है बस विरोध करना.

यह भी पढ़ें: 'हमारे विचार संकीर्ण और सीमित नहीं...', मनरेगा का नाम VB-G राम जी करने पर लोकसभा में बोले शिवराज

गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के सांसद नरहरि अमीन ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि विरोधी दल के लोग केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस के लोगों को खुद इस बारे में सोचना चाहिए कि देश को आजादी दिलाने में गुजरात के दो सपूत- महात्मा गांधी और सरदार पटेल का योगदान था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा से पास हुआ 'जी राम जी' बिल, सदन में फाड़ी गई विधेयक की कॉपी, जबरदस्त हंगामा

नरहरि अमीन ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार रही, तब उन्हें महात्मा गांधी या सरदार पटेल कभी याद नहीं आए. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पहले भी कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं. खुद कांग्रेस ने भी अपनी ही योजनाओं के नाम बदले हैं. उन्होंने कहा कि संसद को बाधित किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: VB-G RAM G पर लोकसभा में चर्चा, शिवराज सिंह चौहान बोले- ये गांधी जी के सपनों को साकार करने वाला बिल

फिल्म अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने कहा कि समय बदलने के साथ योजनाओं में सुधार लाए जाते हैं और उनमें नवीनता लाने के प्रयास में सरकारें इस तरह के काम करती हैं. बीजेपी सांसद दामोदर अग्रवाल ने नाम परिवर्तन को नियमित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि हम सभी लोग पूज्य बापू के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement