वाराणसी को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन देने के लिए खर्च होंगे 7000 करोड़! जानिए क्या है प्लान

रेलवे द्वारा काशी और तमिलनाडु की यात्रा करने के लिए जल्द ही काशी तमिल संगमम नामक नई ट्रेन पटरियों पर चलाई जाएगी. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने की बात कही. जिसके लिए करीब 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

Advertisement
Varanasi Railway Station Varanasi Railway Station

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार, 10 दिसंबर को एक नई ट्रेन सेवा काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस की घोषणा की है. काशी तमिल संगमम के आयोजन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने यह ऐलान किया है. इस मौके पर उन्होंने तमिलनाडु के उन प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की, जिन्हें काशी तमिल संगमम देखने के लिए बुलाया गया था. इसके अलावा, रेल मंत्री ने वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना का भी निरीक्षण किया. 

Advertisement

काशी और तमिलनाडु की दूरी तय करेगी ये ट्रेन

वैष्णव ने बताया कि काशी और तमिलनाडु के बीच जल्द ही तमिल संगमम एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी. केंद्रीय रेल मंत्री ने वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजनाओं की समीक्षा की और भविष्य में बढ़ते यातायात को ध्यान में रखते हुए ही प्लानिंग करने का सुझाव दिया. 

एयरपोर्ट जैसा बनेगा वाराणसी रेलवे स्टेशन

रेल मंत्री ने वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन का एक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में पुनर्विकास होगा. रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे के टर्मिनल की तरह दिखने के प्रधानमंत्री के आइडिया के मुताबिक ही होगा. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशनों में से एक बनाने के लिए इसके जीर्णोद्धार पर लगभग 7000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.  वैष्णव ने कहा कि अगले 50 वर्षों के लिए योजना बनाकर पुनर्विकास कार्य किया जाएगा. 

Advertisement

शुरू होगा स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का निर्माण

उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ को कम करने के लिए क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों का एकीकृत विकास किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए जल्द ही स्लीपर वंदे भारत का निर्माण शुरू किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement