उत्तराखंड पंचायत चुनाव में BJP ने जीतीं 124 सीटें...106 पर सिमटी कांग्रेस!

जिला पंचायत स्तर तक की कुल 358 सीटों में से 124 सीट पर बीजेपी और 106 सीटों पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा निर्दलीयों ने भी बड़ी संख्या में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए निर्दलीयों की भूमिका अहम हो गई है.

Advertisement
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में जीत के बाद खुशी मनाते बीजेपी नेता. (File Photo: X/@BJP4UK) उत्तराखंड पंचायत चुनाव में जीत के बाद खुशी मनाते बीजेपी नेता. (File Photo: X/@BJP4UK)

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

उत्तराखंड में हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं. जिला पंचायत की कुल 358 सीटों में से 124 सीट पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस समर्थित 106 उम्मीदवारों को जीत मिली है. इसके अलावा 128 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. 128 सीटों पर दर्ज करने वाले निर्दलीयों में परोक्ष रूप से बीजेपी-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भी शामिल हैं. 

Advertisement

इन नतीजों ने ये भी स्पष्ट हो गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए निर्दलीयों की भूमिका निर्णायक साबित होगी. हालांकि, विजयी निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकांश ने भारतीय जनता पार्टी की ओर झुकाव के संकेत दिए हैं. उनमें से कई ने सार्वजनिक रूप से बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा भी की है. 

देहरादून, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा, जबकि चमोली में मतदाताओं ने पारंपरिक राजनीतिक दलों की बजाय निर्दलीय प्रत्याशियों पर भरोसा जताया. राज्य की राजधानी देहरादून की 30 जिला पंचायत सीटों पर हुए चुनाव में 13 पर भाजपा, 7 पर कांग्रेस और 10 पर निर्दलीयों को जीत मिली है. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चमोली में THDC की निर्माणाधीन हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट साइट पर भारी लैंडस्लाइड,12 मजदूर घायल

पौड़ी में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला

Advertisement

पौड़ी जिले में मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. ​यहां की कुल 38 जिला पंचायत सीटों में से भाजपा ने 18, कांग्रेस ने 16 और निर्दलीयों ने 4 पर कब्जा जमाया. बद्रीनाथ में भाजपा को हार मिली है, लैंसडाउन से विधायक महंत दिलीप रावत की पत्नी नीतू रावत को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटवाल ने हराया. वहीं, खिर्सू की ग्वाड़ सीट से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह को कांग्रेस के चैत सिंह से हार का सामना करना पड़ा. 

बागेश्वर जिले की 19 जिला पंचायत सीटों में से भाजपा ने 9, कांग्रेस ने 6 और निर्दलीयों ने 4 पर जीत हासिल की. अल्मोड़ा में 45 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने 21, भाजपा ने 19 और निर्दलीयों ने 5 सीटें जीतीं. यहां कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत नहीं हासिल कर सकी, जिससे यह तय हो गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद निर्दलीयों के समर्थन से ही तय होगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पंचायत चुनाव में फेल हुए बड़े-बड़े यू ट्यूबर और व्लॉगर, किसी को 50 तो किसी को मिले 500 वोट

चमोली में रहा निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा

चमोली की कुल 26 जिला पंचायत सीटों में से भाजपा 4 और कांग्रेस 5 सीटें जीत सकी. वहीं 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे. पोखरी ब्लॉक की रानो सीट से पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी को करारी हार का सामना करना पड़ा. ज्योतिर्मठ के ढाक और हेलंग वार्डों में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को क्रमश: तीसरे से छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. इन दोनों वार्डों से निर्दलीय आयुषी बुटोला और रमा राणा ने जीत हासिल की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement