हाथ पर बैंडेज दिखने के बाद ट्रंप की सेहत को लेकर सवाल, व्हाइट हाउस ने दी सफाई

व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ पर दिख रहे बैंडेज और ब्रूज को लेकर उठी अटकलों पर सफाई दी. प्रेस सचिव करोलिन ने बताया है कि यह नया मुद्दा नहीं है और पहले भी बताया जा चुका है.

Advertisement
हाइट हाउस ने बताया क्यों ट्रंप के हाथ पर बार-बार दिखते हैं निशान (Photo: Getty) हाइट हाउस ने बताया क्यों ट्रंप के हाथ पर बार-बार दिखते हैं निशान (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल के दिनों में जब भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए तो सबका ध्यान उनके हाथ पर गया. उनके हाथ पर दिखाई दे रही पट्टियों और मेकअप से ढके निशानों ने अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी. कई मौकों पर जब ऐसा देखने को मिला तो मीडिया में राष्ट्रपति के सेहत को लेकर सवाल उठने लगे. 

Advertisement

अब व्हाइट हाऊस की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान आया है. प्रेस सचिव करोलिन लीविट ने साफ किया कि ट्रंप के हाथ पर दिखाई देने वाले ये निशान किसी गंभीर मेडिकल स्थिति का संकेत नहीं हैं. 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति लगातार लोगों से हाथ मिलाते हैं, और यह उनकी रोजमर्रा की सार्वजनिक रूटीन का हिस्सा है. इसी कारण हाथ पर ब्रूज जैसे निशान बनते रहते हैं. लीविट ने यह भी बताया कि ट्रंप रोजाना एस्पिरिन लेते हैं, और ऐसी दवाओं से शरीर में हल्की चोट भी आसानी से निशान छोड़ देती है.

उन्होंने कहा कि यह मामला नया नहीं है. कुछ महीने पहले भी ट्रंप के हाथ पर मेकअप के नीचे एक हल्का ब्रूज नजर आया था, तब भी व्हाइट हाउस ने यही वजह बताई थी. 

लीविट ने यह स्पष्ट किया कि बार-बार उठ रही अटकलों में कोई सच नहीं है और राष्ट्रपति के हाथ पर ये निशान उनकी व्यस्त सार्वजनिक गतिविधियों का सामान्य परिणाम हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या शुरू हो गया वेनेजुएला वॉर? ट्रंप ने किया ऐलान और प्यूर्टो रिको में दिखने लगे अमेरिकी विमान, भड़के मादुरो

उधर, ट्रंप ने अपनी सेहत को लेकर उठ रहे सवालों पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह फिट, एक्टिव और मानसिक रूप से मजबूत हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लंबा  पोस्ट कर मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि उनकी फिटनेस पर सवाल उठाना "राजद्रोह" जैसा कृत्य है और कुछ पत्रकार देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक कोई भी राष्ट्रपति उनसे ज्यादा मेहनत नहीं करता और न ही किसी ने इतने लंबे घंटे काम किए हैं.

इस चर्चा का एक कारण 79 साल के ट्रंप की उम्र भी है, जिसके चलते विपक्ष और मीडिया अक्सर उनकी हेल्थ को लेकर सवाल करते हैं. लेकिन राष्ट्रपति और उनके स्टाफ दोनों यह दावा करते हैं कि ऐसी अटकलों का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement