पद से हटाए गए US हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, अमेरिकी इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

केविन मैक्कार्थी के पद से हटने के बाद कौन नया स्पीकर बनेगा, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. दरअसल, अमेरिका में शटडाउन को टालने के लिए फंडिंग बिल लाया गया था. प्रतिनिधि सभा से इसे पास कराने में केविन मैक्कार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके चलते रिपब्लिकन सांसद उनसे नाराज थे.

Advertisement
अमेरिकी में स्पीकर पद से हटाए गए केविन मैक्कार्थी अमेरिकी में स्पीकर पद से हटाए गए केविन मैक्कार्थी

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

रिपब्लिकन नेता केविन मैक्कार्थी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पद से हटा दिया गया. अमेरिकी संसद कांग्रेस के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में केविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने को लेकर मतदान हुआ. मैक्कार्थी के खिलाफ ये प्रस्ताव 216-210 वोटों के अंतर से पास हुआ. अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी स्पीकर को इस तरह से हटाया गया. 

Advertisement

केविन मैक्कार्थी के पद से हटने के बाद कौन नया स्पीकर बनेगा, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. दरअसल, अमेरिका में शटडाउन को टालने के लिए फंडिंग बिल लाया गया था. प्रतिनिधि सभा से इसे पास कराने में केविन मैक्कार्थी ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके चलते रिपब्लिकन सांसद उनसे नाराज थे. ऐसे में उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ प्रस्ताव लाने का फैसला किया. अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत हासिल है. 
 
इसी के साथ केविन मैक्कार्थी सिर्फ 269 दिन तक हाउस स्पीकर रहे. उन्होंने 7 जनवरी 2023 को इस पद को संभाला था. अमेरिका के इतिहास में किसी स्पीकर का यह दूसरा सबसे छोटा कार्यकाल है. अब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मैक्कार्थी की जगह लेने के लिए स्पीकर का चुनाव होगा. 

Advertisement

वहीं, पद से हटने के बाद मैक्कार्थी ने कहा, मैं सदन में अध्यक्ष पद के लिए फिर से चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करूंगा. मैं आज एक वोट से हार गया. लेकिन मैंने उस चीज के लिए लड़ाई लड़ी है, जिसमें मैं विश्वास करता हूं. मैं अमेरिका में विश्वास करता हूं. सेवा करना सम्मान की बात है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement