UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बने विकसित भारत के नंबर वन ब्रांड एंबेसडर

इससे पहले भी एक बार ब्रजेश पाठक साप्ताहिक ग्रेडिंग में नंबर वन पर आ चुके हैं. अब इस बार विकसित भारत के नंबर वन ब्रांड एंबेसडर बने.

Advertisement
ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो) ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) दूसरी बार नमो एप पर नंबर वन ब्रांड एंबेसडर की उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले भी एक बार ब्रजेश पाठक साप्ताहिक ग्रेडिंग में नंबर वन पर आ चुके हैं. अब इस बार विकसित भारत के नंबर वन ब्रांड एंबेसडर बने. इसके बाद विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात होगी.

नमो एप पर हर महीने देश भर से पांच विकसित भारत एंबेसडरों का चुनाव किया जाता है. अप्रैल महीने के एंबेसडरों में से ब्रजेश पाठक को प्रथम स्थान मिला है. हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम आने वाले नेता से स्पेशल मीटिंग करते हैं. 

Advertisement

ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी प्रेरणा हैं. वे नमो एप पर लगातार एक्टिव रहते हैं. प्रधानमंत्री के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो करते हैं. नमो एप के जरिए वे देश और दुनिया के तमाम लोगों से संपर्क में रहते हैं. उन्होंने विकसित भारत एंबेसडर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement