उदयभानु चिब बने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीनिवास बी.वी. की लेंगे जगह

कांग्रेस पार्टी की ओर से उदय भानु चिब को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उदयभानु अब श्रीनिवास बी.वी. की जगह लेंगे. उदयभानु चिब इंडियन यूथ कांग्रेस के महासचिव के रूप में कार्यरत थे और जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं.

Advertisement
उदय भानु ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की उदय भानु ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की

राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

कांग्रेस पार्टी की ओर से उदय भानु चिब को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उदयभानु अब श्रीनिवास बी.वी. की जगह लेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय युवा कांग्रेस के वर्तमान महासचिव और जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उदयभानु चिब को तत्काल प्रभाव से भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही कहा कि कांग्रेस निवर्तमान अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के योगदान की सराहना करती है.

Advertisement

 

 

बता दें कि श्रीनिवास बीवी पिछले 5 साल से अधिक समय तक इस पद पर रहे और उनके कार्यकाल को इंडियन यूथ कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यकाल के रूप में देखा गया, क्योंकि कोविड महामारी के दौरान उनके राहत कार्य प्रमुख चर्चा का विषय रहे. 

वहीं उदयभानु चिब इंडियन यूथ कांग्रेस के महासचिव के रूप में कार्यरत थे और जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं. इस ऐलान के बाद उदयभानु ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात भी की.

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान में कहा कि उदय भानु चिब को तत्काल प्रभाव से भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को चिब ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था कि मेरे नेता राहुल गांधी के साथ एक यादगार मुलाकात. सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है. उदयभानु चिब जम्मू के पलौरा से हैं और कांग्रेस नेता हरि सिंह चिब के पुत्र हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement