अलविदा 'Two Rupees डॉक्टर'... 50 साल तक 2 रुपये में इलाज करने वाले डॉ. गोपाल नहीं रहे, CM ने जताया शोक

डॉ. गोपाल हर रोज सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक अपने निवास 'लक्ष्मी' में स्थित क्लिनिक में मरीजों का इलाज करते थे. बच्चे, बुजुर्ग, युवा- उनके पास कन्नूर और आसपास के जिलों से सैकड़ों मरीज आते थे. सभी के लिए वे 'जनता के डॉक्टर' और 'दो रुपये वाले डॉक्टर' (Two Rupee Doctor) के नाम से प्रसिद्ध थे.

Advertisement
डॉ. गोपाल सिर्फ इलाज ही नहीं करते थे, बल्कि जो मरीज दवाइयां नहीं खरीद सकते थे, उन्हें निःशुल्क दवा भी देते थे. (Photo: ANI) डॉ. गोपाल सिर्फ इलाज ही नहीं करते थे, बल्कि जो मरीज दवाइयां नहीं खरीद सकते थे, उन्हें निःशुल्क दवा भी देते थे. (Photo: ANI)

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

कन्नूर जिले में बीते पांच दशकों से सिर्फ दो रुपये फीस लेकर हजारों गरीब मरीजों का इलाज करने वाले डॉ. ए के रैरु गोपाल का रविवार को बुजुर्गावस्था से जुड़ी बीमारियों के कारण निधन हो गया. उनकी उम्र 80 साल थी. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. पारिवारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

डॉ. गोपाल हर रोज सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक अपने निवास 'लक्ष्मी' में स्थित क्लिनिक में मरीजों का इलाज करते थे. बच्चे, बुजुर्ग, युवा- उनके पास कन्नूर और आसपास के जिलों से सैकड़ों मरीज आते थे. सभी के लिए वे 'जनता के डॉक्टर' और 'दो रुपये वाले डॉक्टर' (Two Rupee Doctor) के नाम से प्रसिद्ध थे.

Advertisement

गरीब मरीजों को देते थे मुफ्त दवाइयां

हाल के वर्षों में उनकी तबीयत को देखते हुए इलाज का समय बदलकर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया था. डॉ. गोपाल सिर्फ इलाज ही नहीं करते थे, बल्कि जो मरीज दवाइयां नहीं खरीद सकते थे, उन्हें निःशुल्क दवा भी देते थे.

मई 2024 में उन्हें अपनी स्वास्थ्य स्थिति के कारण क्लिनिक बंद करना पड़ा, जिससे क्षेत्र के गरीब मरीजों को गहरा झटका लगा. उनका अंतिम संस्कार कन्नूर के पय्यंबलम में रविवार दोपहर किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने डॉ. रैरु गोपाल के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'पिछले 50 साल से वे केवल दो रुपये में लोगों का इलाज कर रहे थे. लोगों की सेवा के प्रति उनका समर्पण गरीब मरीजों के लिए एक बहुत बड़ी राहत था.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement