UP के लोगों की दाल में लगेगा नेपाली टमाटर का तड़का! कल से 50 रुपये में बिकेगा

एनसीसीएफ ने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात करने का फैसला किया है. इसमें से 5 टन टमाटर कल यूपी में 50 रुपये किलो की दर से बेचा जाएगा. दुकानों के साथ-साथ चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से इस टमाटर को बेचा जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है. टमाटर की कीमतों को लेकर मचे हाहाकार के बीच राज्य के लोगों की दाल में अब 'नेपाली टमाटर' नजर आएगा. दरअसल, राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने पड़ोसी देश नेपाल से 5 टन टमाटर आयात किया गया है. खास बात ये है कि नेपाल से आने वाले इस टमाटर को गुरुवार से यूपी में 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है. एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से आयात के साथ-साथ टमाटर की घरेलू खरीद भी कर रहा है और जनता को टमाटर की ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए रियायती दर पर खुदरा बिक्री कर रहा है. 

अभी सिर्फ यूपी में बेचा जाएगा नेपाली टमाटर

एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, हमने नेपाल से 10 टन टमाटर आयात का अनुबंध किया है. इसमें से 3-4 टन टमाटर कल उत्तर प्रदेश में वितरित किया गया. लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है. रियायती दरों पर कल इसकी खुदरा बिक्री की जाएगी. हालांकि, शेल्फ लाइफ के चलते नेपाल से आए टमाटरों को भारत के अन्य हिस्सों में नहीं बेचा जा सकता है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में, आयातित और स्थानीय रूप से खरीदे गए टमाटर दोनों को दुकानों के साथ-साथ चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों से खरीदे गए टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचे जा रहे हैं. क्या नेपाल से और टमाटर खरीदा जाएगा, इस सवाल पर जोसेफ चंद्रा ने कहा, नेपाल से आयात क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा क्योंकि भारत के कुछ राज्यों की मंडियों में घरेलू आवक शुरू हो गई है. 

टमाटर की कीमतों में गिरावट

उन्होंने बताया कि आंध्र और मध्यप्रदेश में टमाटर की नई फसल आना शुरू हो गया. ऐसे में टमाटर की कीमतों में गिरावट आई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत थोक कीमत 15 अगस्त को घटकर 88.22 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि एक महीने पहले यह 97.56 रुपये प्रति किलोग्राम थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement