'पहलगाम हमले पर हो चर्चा, बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र...', TMC ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

TMC के संसदीय दल ने संसद के सेंट्रल हॉल में एक बैठक की, जिसमें पहलगाम हमले को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, 'हमने अपने सभी सांसदों के साथ बैठक की और एक पत्र लिखकर पीएम से अनुरोध किया है कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, जहां हम इस (पहलगाम) भयावह हमले पर चर्चा कर सकें. ये समझना जरूरी है कि हम इस तरह के हमले को रोकने में क्यों नाकाम रहे.'

Advertisement
TMC का झंड़ा. TMC का झंड़ा.

अमित भारद्वाज / सूर्याग्नि रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गंभीर चिंता जताई है और इस मामले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. टीएमसी ने इस मुद्दे पर अन्य विपक्षी दलों से भी समर्थन मांगा है और सरकार से मांग की है कि वह इस पूरे मामले में पारदर्शिता बरते. टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी ने सभी सांसदों के साथ एक बैठक की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर विशेष सत्र की मांग की है.

Advertisement

TMC के संसदीय दल ने संसद के सेंट्रल हॉल में एक बैठक की, जिसमें पहलगाम हमले को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, 'हमने अपने सभी सांसदों के साथ बैठक की और एक पत्र लिखकर पीएम से अनुरोध किया है कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, जहां हम इस (पहलगाम) भयावह हमले पर चर्चा कर सकें. ये समझना जरूरी है कि हम इस तरह के हमले को रोकने में क्यों नाकाम रहे.'

टीएमसी ने इस हमले में खुफिया एजेंसियों की विफलता पर सवाल उठाए हैं और इसकी जवाबदेही तय करने की मांग की है. घोष दस्तीदार ने कहा, 'पहलगाम में खुफिया विफलता की जवाबदेही तय होनी चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हम देश के साथ एकजुटता में खड़े हैं, लेकिन कुछ सवालों के जवाब जरूरी हैं.'

Advertisement

'हमलों को रोकने के लिए उठाएं जरूरी कदम'

पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. टीएमसी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है और इसके लिए संसद में एक व्यापक चर्चा आवश्यक है.

TMC ने मांगा अन्य दलों का साथ

टीएमसी ने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों से भी समर्थन मांगा है और सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में पारदर्शिता बरते. TMC का मानना है कि विशेष सत्र के माध्यम से न केवल इस हमले के कारणों की गहराई से जांच हो सकेगी, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति भी तैयार की जा सकेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement