गर्मी की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जज आ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक चीफ जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की बैठक में तीन हाई कोर्ट के जजों को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्ति करने की सिफारिश भेजी है.
केंद्र को भेजे गए इन जजों के नाम
चीफ जस्टिस को अगुआई में सुप्रीम कोर्ट के पांच वरिष्ठतम जजों के कोलेजियम ने कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एन वी अंजारिया, गौहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विजय विश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस अतिल एस चंदूरकर के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार से की है.
तीन जज हुए रिटायर
मूल रूप से जस्टिस अंजारिया गुजरात हाई कोर्ट के, जस्टिस विश्नोई राजस्थान हाई कोर्ट के और जस्टिस चंदूरकर बॉम्बे हाई कोर्ट के जज हैं. सुप्रीम कोर्ट में हाल के हफ्तों में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस अभय एस ओक रिटायर हुए हैं जबकि जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी जून में रिटायर हो जाएंगी.
उन्होंने अपने आखिरी कार्यदिवस की औपचारिकता गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले ही पूरी कर ली. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम में फिलहाल चीफ जस्टिस गवई के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस बी वी नागरत्ना शामिल हैं.
संजय शर्मा