सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान का ये खास अंदाज जीत लेगा दिल, देखें Video

जो लोग सुन या बोल नहीं सकते उनके हाथों, चेहरे और शरीर के हाव-भाव से बातचीत की भाषा को सांकेतिक भाषा यानी Sign Language कहा जाता है. दूसरी भाषा की तरह सांकेतिक भाषा के भी अपने व्याकरण और नियम हैं. लेकिन यह लिखी नहीं जाती.

Advertisement
सांकेतिक भाषा में किया राष्ट्रगान (फोटो सोर्स-Video ss) सांकेतिक भाषा में किया राष्ट्रगान (फोटो सोर्स-Video ss)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर देशभर में तैयारियां हो रही हैं. हर घर तिरंगा कार्यक्रम से लेकर स्कूलों-कॉलेजों तक का माहौल देशभक्ति के रंगों में रंगा दिख रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपने-अपने अंदाज में इस दिन को खास बनाने के लिए तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसी पोस्ट पर नजर पड़ी जो अपने आप में खास है. इसे देखकर आप पल भर के लिए ठहर जाएंगे. ये वीडियो ताज महल होटल का बताया जा रहा है. जहां लोग सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान करते दिख रहे हैं.

Advertisement

सांकेतिक भाषा में किया राष्ट्रगान

ये वीडियो @Suhelseth ने शेयर किया है, जो एक लेखक-व्यवसायी हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह कितना अद्भुत है! लोग सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान कर रहे हैं. यह ऐसा नजारा है जो दिल को छू जाता है और ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा.' इस वीडियो में देख सकतैं कि राष्ट्रगान की हर पंक्ति का अभिनय के जरिए प्रदर्शन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले शेयर किया गया ये वीडियो वास्तव में नई उमंग भर देता है.

क्या होती है सांकेतिक भाषा

जो लोग सुन या बोल नहीं सकते उनके हाथों, चेहरे और शरीर के हाव-भाव से बातचीत की भाषा को सांकेतिक भाषा यानी Sign Language कहा जाता है. दूसरी भाषा की तरह सांकेतिक भाषा के भी अपने व्याकरण और नियम हैं. लेकिन यह लिखी नहीं जाती. अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) को मनाए जाने का प्रस्ताव विश्व बधिर संघ ने रखा था. सांकेतिक भाषा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 सितम्बर 2018 को सांकेतिक भाषा दिवस घोषित किया था. 2018 में ही पहली बार ही सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर भीड़-भाड़ वाले जगहों पर रहेगी विशेष नजर, सुरक्षा व्यवस्था पर बोले DGP

विश्व बधिर फेडरेशन के अनुसार विश्व में लगभग 7 करोड़ 20 लाख बधिर हैं. इनमें से 80 प्रतिशत विकाशशील देशों में रहते हैं. ये अलग तरह की 300 सांकेतिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. जिन्हें सुनाई नहीं देता या सुनने की शक्ति कमजोर है उनके लिए सांकेतिक भाषा ही संचार का एकमात्र तरीका है.

भारत में करीब 800 स्कूल हैं जहां इसकी मदद से पढ़ाई की जा रही है पर ये काफी नहीं है. 2018 में भारत की पहली Sign Language Dictionary लांच की गई थी. इसमें सांकेतिक भाषा से अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अनुवाद किया गया.

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में लखपति दीदियां होंगे विशेष अतिथि

पंचायती राज मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि पंचायती राज संस्थानों की लगभग 400 महिला प्रतिनिधियों को लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लगभग 45 लखपति दीदियों और लगभग 30 ड्रोन दीदियों को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. इन्हें बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement