उरी सेक्टर में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. आतंकवादी खराब दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
उरी सेक्टर में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश (फाइल फोटो) उरी सेक्टर में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. आतंकवादी खराब दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. आतंकियों की खोज और उन पर नियंत्रण के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों का एक समूह उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने बताया कि आतंकवादी कम दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम कर दी गई. उन्होंने आगे कहा कि समूह और एलओसी पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों के बीच गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया. इस बीच सुरक्षा बलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि तलाश अभी जारी है, पूरा विवरण अभी सामने नहीं आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement