इजरायल-ईरान में तनाव... भारत सरकार अलर्ट, नागरिकों से कहा- गैरजरूरी यात्रा से बचें, एयर इंडिया बोला- हालात पर हमारी नजर

ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है. इस हमले के बाद पूरी दुनिया अलर्ट हो गई है. सबसे पहले इजरायल के तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है.

Advertisement
इजराइल में एक अक्टूबर को ईरान ने हवाई हमला कर दिया. सायरन के दौरान लोग शरण लेते देखे गए. (फोटो: रॉयटर्स) इजराइल में एक अक्टूबर को ईरान ने हवाई हमला कर दिया. सायरन के दौरान लोग शरण लेते देखे गए. (फोटो: रॉयटर्स)

मिलन शर्मा / हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

इजरायल-ईरान में जंग छिड़ गई है. इसका असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. खासकर मध्य पूर्व के देशों में तनाव की स्थिति है. इस बीच, भारत ने इजरायल और ईरान में अपने नागरिकों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है. पश्चिम एशिया की स्थिति को लेकर भी भारत ने चिंता जताई है. वहीं, एयर इंडिया का बयान भी आया है. एयर इंडिया का कहना है कि हमारी हालात पर नजर है. इधर, नई दिल्ली में इजरायली एंबेसी के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस को अलर्ट मोड में देखा जा रहा है.
 
दरअसल, ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर मिसाइल अटैक किया है. इस हमले के बाद पूरी दुनिया अलर्ट हो गई है. सबसे पहले इजरायल के तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. एडवाइजरी में कहा गया है, कृपया सावधानी बरतें. देश (इजरायल) के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा केंद्र के निकट रहें. दूतावास स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है. दूतावास ने इमरजेंसी कॉन्टेक्ट +972-547520711, +972-543278392 भी शेयर किया है.

Advertisement

दूतावास के संपर्क में रहें भारतीय नागरिक

उसके बाद बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान को लेकर ट्रैवल एडवाइजारी जारी की. विदेश मंत्रालय ने कहा, हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. वर्तमान में ईरान में रहने वालों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

भारत ने कहा, कूटनीति से हल निकाला जाए

इसके साथ ही भारत सरकार ने पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति पर बयान दिया है. भारत ने कहा, हम पश्चिम एशिया में बढ़ती सुरक्षा स्थिति से बेहद चिंतित हैं और सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना आह्वान दोहराते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय आयाम ना ले और हम आग्रह करते हैं कि सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल किया जाए.

Advertisement

एयर इंडिया ने कहा, स्थिति पर कड़ी नजर है...

वहीं, एयर इंडिया ने अपने बयान कहा, किसी भी संभावित सिक्योरिटी या सेफ्टी रिस्क के संबंध में हमारी सभी उड़ानों का रोजाना मूल्यांकन किया जाता है. चाहे वो मध्य पूर्व में हो या हमारे रूट नेटवर्क के किसी अन्य हिस्से में. यदि जरूरी होता है तो हमारे नॉन-स्टॉप संचालन पर न्यूनतम प्रभाव रिस्क वाले क्षेत्रों से बचने के लिए समायोजन किया जाता है. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

दिल्ली में इजराइल एंबेसी की सुरक्षा बढ़ाई

इधर, नई दिल्ली में इजरायली एंबेसी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इजराइल एंबेसी पर वैसे तो दिल्ली पुलिस की टीमें हमेशा तैनात रहती हैं लेकिन जब से इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है उसके बाद सुरक्षा में इजाफा किया गया है. यहां पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.

ईरान ने मंगलवार देर शाम इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी और कहा कि यह इजरायली सेना द्वारा हाल ही में की गई हत्याओं का बदला है. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस्माइल हानिया, सैयद हसन नसरल्लाह और निलफूरूशान की शहादत के जवाब में हमने कब्जे वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया है.

Advertisement

इजरायली सेना ने कहा कि ईरान की ओर से मिसाइल हमले को बेअसर कर दिया है. लोग हवाई हमले से बचने वाले आश्रय स्थलों से बाहर निकल सकते हैं. एक बयान में कहा गया, स्थिति के आकलन के बाद यह निर्णय लिया गया कि अब देशभर के सभी क्षेत्रों में संरक्षित स्थानों को छोड़ने की अनुमति है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement