धान खरीद नीति पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, 11 अप्रैल को दिल्ली में धरना देगी तेलंगाना सरकार

विधान परिषद की सदस्य और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा कि केंद्र, तेलंगाना से उसना (सेला) चावल नहीं खरीदने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहा है और आरोप लगाया कि राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.

Advertisement
इस प्रदर्शन से पहले दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. इस प्रदर्शन से पहले दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • इस धरना प्रदर्शन में तेलंगाना के कई मंत्री शामिल होंगे
  • तेलंगाना चावल का एक बड़ा हिस्सा उत्पादित करता है

तेलंगाना की सत्तासीन सरकार अब खुलकर केंद्र सरकार की धान खरीद नीति का विरोध करने वाली है. 11 अप्रैल को दिल्ली में तेलंगाना सरकार के होने वाले धरना प्रदर्शन में टीआरएस के सांसद, विधायक, एमसएलसी और शहरी व ग्रामीण स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे.  

तेलंगाना सरकार के धरना प्रदर्शन से पहले राज्य सरकार के मंत्री केटी रामा राव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. केटी रामा राव ने कहा, 'केंद्र तेलंगाना के लोगों, खासकर किसानों को धोखा देने की कोशिश कर रही है. 1 दिसंबर 2021 को, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि रबी की फसल, चाहे वह उबले चावल हों या कच्चे चावल, केंद्र द्वारा पिछले कई दशकों की तरह एफसीआई के माध्यम से खरीदी जाएगी.'

तेलंगाना चावल का एक बड़ा हिस्सा उत्पादित करता है
वहीं, इस धरने के बारे में जानकारी देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने कहा, केंद्र, तेलंगाना से उसना (सेला) चावल नहीं खरीदने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहा है और आरोप लगाया कि राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण उसना चावल का एक बड़ा हिस्सा उत्पादित करता है. केंद्र सरकार लगातार विभिन्न बहाने बनाकर केवल कच्चे चावल खरीदने की बात कर रही है और इस बात पर ध्यान नहीं दे रही कि उनके रुख का हमारे किसानों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.’’

Advertisement

केंद्र सरकार को दी चेतावनी
कविता ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र ने किसानों की भावनाओं पर ध्यान नहीं दिया तो वे दिल्ली की सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे. हाल ही में किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसान एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर बैठते हैं, तो केंद्र सरकार को झुकना होगा और अंततः किसानों की बात सुननी होगी.

संसद में भी उठा था मुद्दा
राज्य के साथ-साथ संसद में टीआरएस के नेता केंद्र से चावल की खरीदे जाने की मांग की थी. हालांकि केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल कच्चे चावल की खरीद कर सकती है, न कि उसना चावल जो देश में बड़े पैमाने पर खपत नहीं होती है.

ये भी पढ़ेंः-
देश की छह हाईकोर्ट में 20 जजों की नियुक्ति, तेलंगाना को सबसे ज्यादा 10 जज मिले

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर आतंक के लिए उकसाने के आरोप में युवक हिरासत में, पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच शुरू
 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement