तमिलनाडु में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 350 कर्मचारियों को सम्मानित किया है. लेकिन कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.
यह मामला करुर जिला प्रशासन से जुड़ा हुआ है. ये कर्मचारी शराब बेचने वाली सरकारी कंपनी TASMAC में काम करते हैं. गणतंत्र दिवस के जश्न के दरान TASMAC के कुछ कर्मचारियों को जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया था. इससे जुड़ा एक सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि इन कर्मचारियों को सरकारी कंपनी के लिए शराब बेचकर राजस्व जुटाने के लिए सम्मानित किया गया है.
कुछ कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं ने इस सर्टिफिकेट को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठाया है. जब इंडिया टुडे ने करुर जिला कलेक्टर से इस संबंध में बात की थी तो उन्होंने दावा किया कि इस सर्टिफिकेट से छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने इस पूरे मामले को अनावश्यक और तिल का ताड़ बना देने वाला बताते हुए कहा कि अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर सम्मानित करना आम बात है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने 350 से अधिक कर्मचारियों को सम्मानित किया था, जिसमें सफाई कर्मचारी, ओवरहेड टैंक वर्कर्स जैसे राज्य कर्मचारी थी.
Shilpa