बीजेपी के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई की घड़ी की कीमत पर डीएमके के एक मंत्री द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद दासॉल्ट राफेल एक बार फिर तमिलनाडु में विवाद का विषय बन गया है. अन्नामलाई स्पेशल एडिशन बेल एंड रॉस लिमिटेड एडिटन राफेल फ्रेंच फाइटर जेट वॉच पहने नजर आए. DMK मंत्री सेंथिल बालाजी ने ट्विटर पर सवाल उठाया कि एक आदमी जिसके पास केवल चार बकरियां हैं, वह 5 लाख रुपये की घड़ी कैसे खरीद सकता है.
सेंथिल बालाजी ने प्रश्न किया “फ्रांसीसी कंपनी ने 5 लाख रुपये की लागत वाली राफेल घड़ी के केवल 500 पीस बनाए थे. चार बकरियों का मालिक होने का दावा करने वाला शख्स पहन रहा है ये घड़ी! क्या वह अपनी खरीदी हुई घड़ी की रसीद साझा कर सकता है?”
इसका जवाब देते हुए अन्नामलाई ने कहा कि वह एक राष्ट्रवादी होने के नाते घड़ी पहनना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा- यह घड़ी मेरे जीवित रहने तक मेरे साथ रहेगी. यह एक कलेक्टर का एडिशन है. हम भारतीयों के अलावा और कौन खरीद सकता है? हमारे राष्ट्र के लिए, यह घड़ी डसॉल्ट द्वारा राफेल विमान के पुर्जों का उपयोग करके बनाई गई थी. , अन्नामलाई ने कहा- राफेल के आने के बाद से ही, युद्ध के नियम बदल गए, भारत की पहुंच में काफी वृद्धि हुई". अन्नामलाई ने दावा किया कि उन्होंने 500 घड़ियों में से 149वीं पहनी है.
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन से साथ झड़प के बीच दो दिन पहले आखिरी राफेल विमान भारत पहुंच चुका है. 36वें राफेल विमान का वायु सेना स्टेशन हासीमारा पर वाटर कैनन सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया. वायु सेना के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 36वें विमान को फ्रांस से लाया गया था और इसी के साथ IAF को 4.5 जनरेशन के लड़ाकू विमानों की पूरी डिलीवरी प्राप्त हो चुकी है.
aajtak.in