Video: मार्केट में अचानक से फट गया हीलियम गैस सिलेंडर, भगदड़ में एक की मौत

त्रिची के कोट्टई वासल इलाके की मार्केट में अचानक से हीलियम सिलेंडर ब्लास्ट होने भगदड़ मच गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे समेत कई अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस उस गुब्बारे वाले की तलाश कर रही है जिसके पास ये हीलियम सिलेंडर था. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
धमाके की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद. धमाके की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद.

प्रमोद माधव

  • त्रिची,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

तमिलनाडु के त्रिची में भीड़भाड़ वाले बाजार में अचानक से हीलियम सिलेंडर के फट गया, जिससे एक शख्स की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए. मामला कोट्टई वासल इलाके का है. रविवार को छुट्टी होने के चलते मार्केट में काफी भीड़ थी.

लोग सामान खरीद रहे थे. तभी अचानक से जोरदार धमाके की आवाज आई और वहां भगदड़ मच गई. पता चला कि मार्केट में हीलियम सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है.

Advertisement

इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही कई दुकानों के शीशे भी इस ब्लास्ट के बाद चकनाचूर हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. मृतक की पहचान मट्टू रवि के रूप में हुई.

पुलिस ने बताया कि मामला रविवार रात का है. मार्केट में एक गुब्बारे वाला खड़ा था. ये हीलियम सिलेंडर उसी के पास था. फिलहाल गुब्बारा बेचने वाला मौके से फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, हीलियम सिलेंडर में ब्लास्ट की ये पूरी घटना पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

मार्केट में मची भगदड़
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है धमाका कितना जोरदार था. धमाके के बाद मार्केट में भगदड़ भी मच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, गुब्बारे बेचने वाले अक्सर हीलियम गैस सिलेंडर अपने पास रखते हैं. क्योंकि वे गुब्बारों में हीलियम गैस भरकर इसे बेचते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement