'नेपाल में बैन के बाद क्या हुआ देखा आपने?' सुनवाई के दौरान SC ने याचिकाकर्ता से पूछा सवाल

सुप्रीम कोर्ट में पोर्नोग्राफी पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई. सीजेआई बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने नेपाल में सोशल मीडिया बैन के नतीजों का जिक्र किया.

Advertisement
पोर्नोग्राफी देखने पर रोक लगाने की मांग (File Photo: PTI) पोर्नोग्राफी देखने पर रोक लगाने की मांग (File Photo: PTI)

सृष्टि ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में पोर्नोग्राफी देखने पर रोक लगाने के लिए नेशनल पॉलिसी बनाने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका (PIL) पर आज सुनवाई हुई. हियरिंग के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बेहद अहम टिप्पणी की है. सीजेआई बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने नेपाल में इस तरह के बैन के परिणामों का जिक्र किया.

सीजेआई बीआर गवई ने टिप्पणी करते हुए कहा, "नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद क्या हुआ, देखिए." 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने मामले को स्थगित कर दिया है और इसे चार हफ्ते के बाद लिस्ट करने का निर्देश दिया है.

याचिका में क्या मांग की गई?

जनहित याचिका (PIL) में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि सरकार पोर्नोग्राफी देखने पर रोक लगाने के लिए एक राष्ट्रीय नीति और एक मसौदा कार्य योजना तैयार करे, खासकर नाबालिगों के मामले में. याचिका में सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी रूप में पोर्नोग्राफिक कंटेंट देखने पर भी रोक लगाने का निर्देश देने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन ठप, सुप्रीम कोर्ट ने CAQM और CPCB से मांगी रिपोर्ट

कानूनी ताकत होने के बावजूद...

PIL में कहा गया है कि सरकार के पास किसी भी कंप्यूटर संसाधन के जरिए किसी भी जानकारी तक सार्वजनिक पहुंच को रोकने का निर्देश जारी करने की ताकत है. अधिनियम के तहत शक्तियां होने के बावजूद, पोर्नोग्राफी देखने के मुद्दे को प्रभावी ढंग से संबोधित नहीं किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement