असम में अवैध अप्रवासियों से जुड़े नियमों को चुनौती देने वाली 17 याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 

नागरिकता अधिनियम में धारा 6A को असम समझौते के अंतर्गत आने वाले लोगों को नागरिकता देने के संबंध में विशेष प्रावधान के तौर पर जोड़ा गया था. धारा 6A एक विशेष प्रावधान है जिसे 15 अगस्त 1985 को केंद्र सरकार और असम आंदोलन के नेताओं के बीच बातचीत के बाद जोड़ा गया था.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

असम में अवैध अप्रवासियों से संबंधित नागरिकता अधिनियम की धारा 6A की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 17 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ मंगलवार को सुनवाई करेगी. संविधान पीठ में सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस जेबी पारदी वाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं.  

नागरिकता अधिनियम में धारा 6A को असम समझौते के अंतर्गत आने वाले लोगों को नागरिकता देने के संबंध में विशेष प्रावधान के तौर पर जोड़ा गया था. धारा 6A एक विशेष प्रावधान है जिसे 15 अगस्त 1985 को केंद्र सरकार और असम आंदोलन के नेताओं के बीच हस्ताक्षर हुए 'असम समझौते' को नागरिकता अधिनियम में शामिल किया गया था.  

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में किस मामले को चुनौती? 

उसमें एक जनवरी 1966 से 25 मार्च 1971 के बीच बांग्लादेश समेत अन्य देशों से असम में आए लोगों को संशोधित नागरिकता अधिनियम 1985 की धारा 18 के तहत पंजीकरण कराना होगा. इसके जरिए उन बांग्लादेशी प्रवासियों को नागरिकता प्रदान की जा सकती जो इस अवधि में भारत आए. उसके बाद आए लोगों को नागरिकता नहीं मिल सकेगी. इसी प्रावधान को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. 

17 याचिकाओं पर होनी है सुनवाई 

सुप्रीम कोर्ट में साल 2009 से लंबित 17 याचिकाओं में असम पब्लिक वर्कर्स , असम सम्मिलित महासंघ, पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन और असम साहित्य सभा की भी याचिका भी शामिल हैं. उनमें अप्रवासियों को नागरिकता देने में धारा 6A की "भेदभावपूर्ण प्रकृति" को चुनौती दी गई है. इसमें तर्क दिया गया है कि विशेष प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन है क्योंकि अनुच्छेद 6 में अप्रवासियों को नागरिकता देने की कट-ऑफ तारीख 19 जुलाई, 1948 तय की गई है. 

Advertisement

साल 2009 में पहली बार मामला SC पहुंचा  

यह मामला शीर्ष अदालत की चौखट पर 2009 में पहली बार आया था. साल 2014 में दो जजों की पीठ ने 13 सवाल तैयार करने के बाद इसे तीन जजों की बड़ी पीठ के पास भेज दिया था फिर 2015 में तीन जजों की पीठ ने इसके संविधान से जुड़े पहलुओं की पहचान कर इसकी सुनवाई पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष कराए जाने की सिफारिश की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement