नीरज के गोल्डन मूवमेंट को याद कर भावुक हुए गावस्कर, कही ये बात

सुनील गावस्कार आजतक से खास बातचीत में जुड़े थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि नीरज चोपड़ा की जीत पर नाचने लगे थे. इस पर गावस्कर ने कहा, हम स्टूडियों में थे, नीरज चोपड़ा का थ्रो देखकर बहुत अच्छा लगा. उस वक्त तो मैं खुद को रोक नहीं पाया और डांस करने लगा. हम सभी को बहुत अच्छा लगा. यह कहते हुए गावस्कर काफी भावुक हो गए.

Advertisement
नीरज के थ्रो को याद कर भावुक हुए सुनील गावस्कर नीरज के थ्रो को याद कर भावुक हुए सुनील गावस्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • गावस्कर बोले- नीरज का स्वागत देखकर अच्छा लगा
  • कहा- नीरज को जीतते देखकर खुद को रोक नहीं पाया

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय दल सोमवार को अपने वतन वापस लौटा. इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय एथलीटों का जारेदार स्वागत हुआ. ओलंपिक में भारतीयों के प्रदर्शन और जारेदार स्वागत के इस लम्हे को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा, जब अपने देश का कोई अच्छा करता है, पदक जीतता है, तो खुशी होती है.

Advertisement

दरअसल, सुनील गावस्कार आजतक से खास बातचीत में जुड़े थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि नीरज चोपड़ा की जीत पर नाचने लगे थे. इस पर गावस्कर ने कहा, हम स्टूडियों में थे, नीरज चोपड़ा का थ्रो देखकर बहुत अच्छा लगा. उस वक्त तो मैं खुद को रोक नहीं पाया और डांस करने लगा. हम सभी को बहुत अच्छा लगा. यह कहते हुए गावस्कर काफी भावुक हो गए. सुनील गावस्कर ने भावुक मन से कहा, अपने देश का कोई अच्छा करता है, पदक जीतता है, खुशी होती है, हमें बहुत खुशी हुई. बहुत अच्छा लगा. 

नीरज का स्वागत देखकर अच्छा लगा 

इससे पहले गावस्कर ने कहा, नीरज चोपड़ा ने जब भाला फेंका, वो क्षण कभी नहीं भूल सकते. हम ये नहीं कह सकते है कि जब नीरज ने भाला फेंका, तब हम कहां थे. इतना मजा आया, नीरज का थ्रो देखकर बहुत अच्छा लगा. लेकिन आज नीरज चोपड़ा का जिस तरह स्वागत हो रहा है, वह देखकर और बहुत अच्छा लगा. ऐसा ही होना चाहिए. ये खिलाड़ी आपके लिए रोल मॉडल बनेंगे. यहीं से भारतीय खेल की शान बढ़ेगी. 

Advertisement

ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन से क्रिकेटर्स खुश

गावस्कर ने कहा, पीवी सिंधु, मैरिकॉम, नीरज और मीराबाई चानू रोल मॉडल बनेंगे. इनकी मेहनत देखकर सभी कह रह रहे हैं कि हम भी ऐसी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा, हमारे क्रिकेटर्स जो इंग्लैंड में हैं, वे बहुत खुश हैं. क्योंकि वे दिल से एक स्पोर्ट्सपर्सन हैं. जब कोई भी खिलाड़ी कोई टूर्नामेंट जीतता है, तो हमें खुशी होती है.

महिला हॉकी टीम की तारीफ की

गावस्कर ने कहा, महिला हॉकी टीम ने जो खेला है, वह बहुत अच्छा रहा. भले ही उन्होंने पदक नहीं जीता. लेकिन उन्होंने दिल जीता है. यही तो बात है. ये उदाहरण हैं बाकी की युवा महिलाओं के लिए. इन लड़कियों ने बता दिया, हम भी खेल सकते हैं, देश के लिए कुछ कर सकते हैं. इस योगदान को तोल नहीं सकते.

गावस्कर ने कहा, ऐसा लगा हॉकी मैच में एक-दो मिनट होते तो हम मेडल जीत जाते. लेकिन उन महिलाओं ने जिस तरह खेल खेला, हम सबका दिल जीता है. इसी तरह से जब 2004 में भारत की टीम 10-12 साल बाद पाकिस्तान जा रही थी, तब अटल जी पीएम थे. तब उन्होंने सौरव गांगुली और उनकी टीम को मैसेज दिया था कि खेलिए नहीं, दिल भी जीतिए. फिर हमारी टीम ने मैच भी जीता और दिल भी जीता. ऐसा ही टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल ने किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement