दो स्टेशनों के बीच 'आलम बाबा मेले' में ट्रेन रोकने की मांग... लोकल ट्रेन पर पत्थरबाजी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आलम बाबा का मेला लगता है. शुक्रवार को यहां से गुजर रही सांईथिया आंडाल लोकल ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन को मेले की जगह रोकने की मांग की, लेकिन ट्रेन वहां नहीं रुकी और अगले स्टेशन चिनपाई पर जाकर रुकी. इसके बाद मेले में उतरने की मांग कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
बीरभूम में ट्रेन पर पत्थरबाजी. बीरभूम में ट्रेन पर पत्थरबाजी.

अनुपम मिश्रा

  • बीरभूम,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दुबराजपुर और चिनपाई स्टेशन के बीच ट्रेन नहीं रोकने के आरोप में लोकल ट्रेन में तोड़फोड़ की गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आरपीएफ (RPF) की टीम पहुंची और हालात को संभाला. साथ ही लोकल ट्रेन में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.  

Advertisement

घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. दरअसल, दुबराजपुर और चिनपाई स्टेशन के बीच आलम बाबा का मेला लगता है. शुक्रवार को यहां से गुजर रही सांईथिया आंडाल लोकल ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन को मेले की जगह रोकने की मांग की, लेकिन ट्रेन वहां नहीं रुकी और अगले स्टेशन चिनपाई पर जाकर रुकी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: महिला की पिटाई को ठहराया था जायज, TMC ने MLA हमीदुल रहमान को भेजा नोटिस

देखें वीडियो...

 

पत्थरबाजी केआरोप में एक शख्स गिरफ्तार

इसके बाद मेले में उतरने की मांग कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही कुछ उपद्रवियों ने चलती गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी. इससे ट्रेन में लगे शीशे टूट गए. वीडियो में उपद्रवी ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस और आरपीएफ (RPF) ने हालात को संभाला. साथ ही एक शख्स को गिरफ्तार भी किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बंगाल: महिला को पीटने वाले 'JCB' के घर मिले दो हथियार, कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement