थिएटर गई...'छिपकली वाला' पानी पिया और अस्तपाल पहुंच गई महिला, चौंकाने वाली घटना का Video

एक शख्स पत्नी के साथ थिएटर में फिल्म देखने गया था. उसने कैंटीन से पानी की बोतल खरीदी. महिला ने पानी पीना शुरू ही किया था कि उसकी नजर बोतल के बॉटम पर पड़ी. इसके बाद उसने जो देखा तो चौंक गई. इतना ही नहीं पानी पीने से महिला की तबीयत भी खराब हो गई और उसे अस्तपाल में भर्ती कराना पड़ा.

Advertisement
पानी की बोतल में मिली छिपकली पानी की बोतल में मिली छिपकली

अक्षया नाथ

  • पुडुचेरी ,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

सोचिए आप थिएटर गए हों और पीने के लिए पानी की बोतल लें...जिसमें छिपकली निकल आए, इसके बाद आपका रिएक्शन कैसा होगा. यकीनन आपको गुस्सा आ जाएगा. कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली घटना पुडुचेरी से सामने आई है. जहां एक महिला पानी पीने के बाद बीमार हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

फिल्म देखने गया था कपल
सामीनाथन नाम का एक शख्स पत्नी के साथ राजीव गांधी चौक के पास एक थिएटर में फिल्म देखने गया था. इस दौरान समीनाथन ने थिएटर कैंटीन से पानी की एक बोतल खरीदी. 

Advertisement

मरी छिपकली देख चौंकी महिला
इसके बाद समीनाथन की पत्नी पानी पीने लगी. इसी दौरान उन्होंने देखा कि बोतल के अंदर पानी में कुछ है तो वह चौंक गईं. गौर से देखा तो पता चला कि बोतल के बॉटम में एक मरी हुई छिपकली है. समीनाथन की पत्नी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच में जुटे अधिकारी
इसके बाद सामीनाथन थिएटर कैंटीन में विक्रेता के पास पहुंचे और इस बारे में बात की. सामीनाथन ने इसका वीडियो भी बनाया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement