'...तो हम PM मोदी को सिर पर उठाकर नाचते', संसद में ऐसा क्यों बोले उद्धव सेना के सांसद अरविंद सावंत?

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा विपक्ष डटकर सरकार के साथ खड़ा रहा. आपने 7 टीमें बना दीं, दुनिया में भेज दीं. कहीं कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई? कोई नहीं आया. सब विफल है.

Advertisement
मुंबई दक्षिण से शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत. (Photo: X/@SansadTV) मुंबई दक्षिण से शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत. (Photo: X/@SansadTV)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर करने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर भारतीय सेना की वीरता का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया. अरविंद सावंत ने कहा, 'प्रधानमंत्री बिहार में जाकर राजनीतिक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाषण देते हैं. हम सेना का ढोल बजाएंगे, सरकार की नहीं बजाएंगे. आपकी इसमें क्या शूरता-वीरता थी?'

Advertisement

मुंबई साउथ से उद्धव सेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा, 'आप कह रहे थे कि पाकिस्तान के अधिकारी गिड़गिड़ा रहे थे. आपने क्या शर्तें लगाईं... बिना शर्त युद्ध रोक दिया? अमेरिका के राष्ट्रपति तो आज भी कह रहे हैं कि उन्होंने सीजफायर करवाया. हमारे इर्द-गिर्द जितने राष्ट्र हैं, एक भी हमारे साथ नहीं आए. हम तो विश्व गुरु हैं. प्रधानमंत्री 200 देशों में गए. उनको धन्यवाद देता हूं, 200 में से एक देश आपके साथ नहीं आया. आपके साथ इजरायल खड़ा हुआ, जिसकी वजह से ईरान से आपके रिश्ते बिगड़ गए.'

यह भी पढ़ें: 'देश को ऑपरेशन सिंदूर नहीं, ऑपरेशन तंदूर चाहिए था...' लोकसभा में सपा सांसद ने उठाए ये सवाल

PoK वापस ले लेते तो PM को सिर पर लेकर नाचते

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ने कहा, 'यही वक्त था पीओके लेने का. किसने मना किया आपको. यही वक्त था पाकिस्तान को सबक सिखाने का. पीओके आप वापस ले लेते, तो हम प्रधानमंत्री मोदी को सिर पर उठाकर नाचते. और जो घर में घुसकर मारेंगे वाली बात है ना, अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को जैसे घुसकर मारा, उसे कहते हैं घुसकर मारना. पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो. आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रहे हो, ये मत करो.'

Advertisement

ट्रंप के बुलाने पर USA न जाकर PM ने ठीक किया

उन्होंने कहा, 'किसने-किसने इस युद्ध में पाकिस्तान की मदद की. चीन तो कर ही रहा था, तुर्की भी कर रहा था. हमको यह सोचने की जरूरत है कि एक भी राष्ट्र हमारे साथ क्यों खड़ा नहीं हुआ. केंद्र सरकार बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से पाकिस्तान को पैसे नहीं देने की बात कह रही थी, फिर भी युद्ध के हालात में आईएमएफ ने पैसा दिया. ट्रंप मेहमान के रूप में कनाडा गए, पीएम मोदी को फोन कर बोलते हैं इधर आ जाओ. अच्छा किया पीएम ने, नहीं गए.'

यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर में PAK को कितना नुकसान हुआ, सीजफायर कैसे हुआ...,' लोकसभा में राजनाथ ने क्या-क्या बताया?

सांप है PAK, दूध पिलाओ तो भी जहर ही उगलेगा

अरविंद सावंत ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा विपक्ष डटकर सरकार के साथ खड़ा रहा. आपने 7 टीमें बना दीं, दुनिया में भेज दीं. कहीं कोई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई? कोई नहीं आया. सब विफल है. सीडीएस ने कहा कि आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है. इस एक वाक्य में सबकुछ आ गया. यह आत्मनिरीक्षण की बात है. राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा सबसे अहम है. जब पीएम मोदी नवाज शरीफ से मिलने गए थे, बिना बुलाए गए थे. जब अटल बिहारी वाजपेयी बस लेकर लाहौर जा रहे थे, तब बाला साहेब ठाकरे ने कहा था ऐसा मत करो. पाकिस्तान वह सांप है, जिसे जितना भी दूध पिलाओ, जहर ही उगलेगा.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement