क्या AIMIM महाराष्ट्र में बनेगी MVA का हिस्सा? सवाल पर संजय राउत ने कही ये बात

क्या महाराष्ट्र में AIMIM एमवीए गठबंधन का हिस्सा बनेगी? इस सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा,'मीडिया के जरिए इस तरह के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया जा सकता है. इस प्रकार का कोई प्रपोजल आया नहीं है. हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है.'

Advertisement
Sanjay Raut (File Photo) Sanjay Raut (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

महाराष्ट्र में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में क्या असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी विपक्ष के महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में शामिल होने जा रही है? ये सवाल एक बार फिर इसलिए उठने लगा है, क्योंकि जब इस बारे में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी संभावनाओं को सिरे से खारिज नहीं किया.

Advertisement

संजय राउत ने कहा,'मीडिया के जरिए इस तरह के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया जा सकता है. इस प्रकार का कोई प्रपोजल आया नहीं है. हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है. जब गठबंधन का प्रस्ताव आएगा तब महाविकास अघाड़ी इस पर चर्चा करेगी. लेकिन अब तक हमारे पास ऐसा कोई प्रपोजल आया नहीं है.' उनके इस बयान को ऐसे भी देखा जा रहा है कि शिवसेना (UBT) ने इन समीकरणों को अभी पूरी तरह से खारिज नहीं किया है.

शिवसेना ने छोड़ दिया था NDA

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य की विधानसभा के सभी 288 सदस्यों को चुनने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के आखिर में होने हैं. पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन आंतरिक कलह के कारण, शिवसेना ने गठबंधन (एनडीए) छोड़ दिया और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ एक नया गठबंधन बनाया और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एमवीए को बुलाया और राज्य सरकार बनाई, जिसमें उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने.

Advertisement

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार

2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बाद एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ बीजेपी के साथ सरकार बनाई. जिसके बाद एकनाथ शिंदे नए मुख्यमंत्री बने. 2023 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया. 

(इनपुट: विक्रांत चौहान)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement