लश्कर कमांडर साजिद जट्ट था पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड, NIA चार्जशीट में बड़ा खुलासा

NIA की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर कमांडर साजिद जट्ट था. TRF ने हमले को अंजाम दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई. एजेंसी ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित साजिश बताया है.

Advertisement
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को धार्मिक मकसद से किए गए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. (Photo-ITG) जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को धार्मिक मकसद से किए गए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. (Photo-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के लगभग आठ महीने बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनमें पांच संदिग्ध, दो आतंकी संगठन-पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) शामिल हैं.

पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. NIA की 1,597 पन्नों की चार्जशीट में पाकिस्तान की साजिश, आरोपियों की भूमिका और सहायक साक्ष्यों का जिक्र किया गया है.

Advertisement

चार्जशीट के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेसिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले की योजना बनाने, सुविधा प्रदान करने और उसे अंजाम देने में भूमिका निभाई थी.

मुख्य हैंडलर: साजिद जट्ट

LeT का शीर्ष कमांडर साजिद जट्ट इस हमले का मुख्य हैंडलर था. जट्ट, जिसे सैफुल्ला, नुमी, लंगड़ा जैसे कई उपनामों से भी जाना जाता है, को अक्टूबर 2022 में यूएपीए के तहत 'व्यक्तिगत आतंकवादी' घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें: PoK में लश्कर-ए-तैयबा की नई साजिश... नीलम जिले में बन रहा सेंटर, खुफिया एजेंसियां सतर्क

जांच एजेंसियों को संदेह है कि साजिद जट्ट पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लश्कर मुख्यालय से अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहा है. वह TRF का ऑपरेशनल चीफ है और कश्मीर घाटी में भर्ती, फंडिंग और घुसपैठ के लिए जिम्मेदार है.

साजिद जट्ट ने जिन हमलों को अंजाम दिया उनमें 2023 का धंगरी हत्याकांड (वह मुख्य साजिशकर्ता था), मई 2024 में पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमला और जून 2024 में रियासी बस हमला शामिल है.

Advertisement

अन्य आरोपी

NIA ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों- सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ ​​जिब्रान और हमजा अफगानी को भी नामजद किया है, जिन्हें जुलाई में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इसके अलावा, दो संदिग्धों-परवेज अहमद और बशीर अहमद को भी चार्जशीट किया गया है, जिन्हें इन आतंकवादियों को आश्रय देने के आरोप में 22 जून को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: NIA आज दाखिल करेगी चार्जशीट, तीन स्थानीय आरोपियों के भी नाम शामिल

आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023, शस्त्र अधिनियम, 1959, और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का दंडात्मक प्रावधान भी शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement