आयकर विभाग ने बुधवार को बिहार के बक्सर जिले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक शंभूनाथ यादव की संपत्तियों पर छापेमारी की. शंभूनाथ यादव बहरामपुर से विधायक हैं और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी माने जाते हैं.
अधिकारियों का कहना है कि आईटी विभाग की ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले से जुड़ा हुई है. आरोप है कि शंभूनाथ यादव ने टैक्स चोरी की है. उन्होंने आयकर भुगतान से जुड़ी जानकारी विभाग के साथ शेयर करने से इनकार कर दिया था. उनके जिन-जिन स्थानों पर छापेमारी की गई है, उनमें बहरामपुर के चक्की इलाके का उनका आवास भी शामिल हैं. इस संबंध में उनसे बार-बार प्रतिक्रिया जानने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला.
आरजेडी का दावा है कि बीजेपी डरी हुई है और ये छापेमारी इसका सबूत है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने आरेजडी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का इस्तेमाल किया. ये स्पष्ट है कि केंद्र सरकार आरजेडी और इसके नेताओं से डरी हुई है इस वजह से वे हमारे खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
aajtak.in