Air India Pilot Suicide Case: आदित्य की बहन की सगाई में शामिल नहीं हो पाई थी सृष्टि, आरोपी ने कर दिया था ब्लॉक

सृष्टि तुली और आदित्य पंडित दो साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन आदित्य का व्यवहार सृष्टि के लिए तनाव का कारण बन गया. छोटी-छोटी बातों पर झगड़े और दबाव के चलते सृष्टि ने परेशान होकर एफआईआर दर्ज कराई. रिश्ते में झगड़ों की वजह से सृष्टि मानसिक रूप से परेशान हो गई. आदित्य की बहन की सगाई में सृष्टि फ्लाइट के कारण शामिल नहीं हो पाई थी.

Advertisement
आदित्य पंडित और सृष्टि तूली आदित्य पंडित और सृष्टि तूली

आदित्य बिड़वई

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

एअर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही सृष्टि ने कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस का एग्जाम पास किया था और फिर मुंबई में एअर इंडिया में बतौर पायलट उसे नौकरी मिल गई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, फिर ऐसा क्या हुआ कि सृष्टि ने मौत को गले लगा लिया. दरअसल, दो साल से रिलेशनशिप में रह रहे आदित्य पंडित और सृष्टि तुली के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. सृष्टि के परिजनों ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

सृष्टि के पिता के मुताबिक, आदित्य अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता और अपनी बात मनवाने के लिए दबाव डालता था. हाल ही में आदित्य की बहन की सगाई में सृष्टि फ्लाइट के कारण शामिल नहीं हो पाई थी. इस बात पर आदित्य ने सृष्टि को फोन पर ब्लॉक कर दिया था और 10-12 दिनों तक बात नहीं की थी, जिसके कारण सृष्टि काफी परेशान रही.

यह भी पढ़ें: नॉनवेज को लेकर बॉयफ्रेंड से झगड़ा, फिर मिला शव... CM योगी से सम्मानित हो चुकी थी गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि

इसके अलावा सृष्टि के पिता ने बताया कि आदित्य पहले भी झगड़ों के बाद उसे ब्लॉक कर चुका था. आदित्य का व्यवहार सृष्टि को सबके सामने जलील करने वाला था. नवंबर 2023 में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. आदित्य चाहता था कि सृष्टि उसी जगह से शॉपिंग करे, जहां वह चाहता है, लेकिन सृष्टि ने मना कर दिया, जिससे विवाद बढ़ गया था.

Advertisement

साल 2023 में भी दोनों के बीच विवाद हुआ था

शिकायत में बताया गया है कि झगड़े के दौरान आदित्य पंडित ने गाड़ी तेज चलानी शुरू कर दी थी, जिससे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इन घटनाओं ने सृष्टि को मानसिक रूप से बहुत प्रभावित किया. परिजनों का कहना है कि आदित्य का व्यवहार रिश्ते में तनाव का कारण बन रहा था. पुलिस से की गई शिकायत के आधार पर आदित्य पंडित के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement