दिल का दौरा पड़ने से रियल एस्टेट कारोबारी की नहीं हुई थी मौत, पत्नी ने फेसबुक फ्रेंड के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश

रियल एस्टेट कारोबारी की मौत की खबर सुनकर बेंगलुरु में रहने वाली उनकी बेटी घर आई. इसके बाद बेटी को कुछ शक हुआ. फिर उसने अपने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इस दौरान बेटी को पता चला कि मौत के समय की अहम फुटेज मिटा दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

सगाय राज

  • बेलगाम,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

कर्नाटक के बेलगाम जिले में रियल एस्टेट कारोबारी की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे स्वाभाविक मौत मान रही थी. लेकिन, अब उसकी हत्या की पुष्टि हो गई है. अंजनेया नगर के रहने वाले संतोष पद्मनावर की कथित तौर पर उसकी पत्नी उमा पद्मनावर ने अपने फेसबुक फ्रेंड की मदद से हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू कलह और पत्नी पर संतोष के शक के चलते उमा पद्मनावर और उसके फेसबुक फ्रेंड ने संतोष की हत्या की साजिश रची. पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उमा ने कथित तौर पर उसकी जान लेने की योजना बनाई. आरोप है कि इसके बाद उमा ने संतोष के पीने के पानी में नींद की गोलियां मिला दीं.

ये भी पढ़ें- पति को था बेवफाई का शक... बीवी से झगड़ा हुआ तो उठाया खौफनाक कदम

इससे संतोष बेहोश हो गया. जब संतोष बेहोश हो गया तो उमा ने अपने साथियों के साथ मिलकर तकिए से उसका गला घोंट दिया. संतोष की मौत के बाद उमा ने कहानी गढ़ी कि उसके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. उमा की बात पर विश्वास करते हुए परिजनों और स्थानीय लोगों ने 9 अक्टूबर को संतोष का अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement

बच्चों ने मां के आदेश पर मिटा दी थी CCTV फुटेज

हालांकि, संतोष की बेटी संजना, जो अपने पिता की मौत की खबर सुनकर बेंगलुरु से आई थी उसको शक हुआ. फिर उसने अपने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इस दौरान बेटी को पता चला कि घटना के समय का महत्वपूर्ण फुटेज मिटा दिया गया है. संजना का शक तब और बढ़ गया जब उसके भाई-बहनों ने स्वीकार किया कि सीसीटीवी फुटेज मां के आदेश पर मिटा दी गई थी.

फिर, संजना की शिकायत पर मालामारुति पुलिस ने कार्रवाई की और आगे की जांच शुरू की, जिसमें पड़ोसी के घर से सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शामिल थी. पुलिस ने फुटेज का पता लगाया, जिसमें घटना की रात दो व्यक्ति संतोष के घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे थे. इस सबूत के आधार पर उमा ने पुलिस पूछताछ के दौरान हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की.

कार्रवाई करने में जुटी पुलिस

अधिकारियों ने और सबूत जुटाने के लिए पोस्टमार्टम जांच के लिए सदाशिवनगर श्मशान घाट से संतोष के शव को बाहर निकालने का फैसला किया है. यह प्रक्रिया बेलगावी के सहायक आयुक्त श्रवण कुमार की मौजूदगी में होगी. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि होती है, तो आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा. इस बीच, बेलगावी पुलिस आयुक्त यदा मार्टिन ने मैंगलोर से उमा के फेसबुक मित्र का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस संतोष पद्मनावर की हत्या की पूरी घटना को एक साथ जोड़ने के लिए सभी डिजिटल संचार और सबूतों की भी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement